गिरिपार को ST Status के खिलाफ High Court मे दायर CWP पर खुमली मे हुई चर्चा

हाटी समिति ने ददाहू मे आयोजित की बैठक
संगड़ाह। हाटी समिति द्वारा शनिवार को ददाहू में आयोजित Khumli Meeting मे 2 दिन पहले गिरिपार को अनुसूचित जनजाति दर्जे के खिलाफ High Court of Himachal मे दायर Civil writ Petition व संगठन की आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। जानकारी के अनुसार ददाहू तहसील की 23 मे से 7 पंचायते गिरिपार के अंतर्गत आती है। समिति की संगड़ाह Block unit के अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने अपने संबोधन मे पर्दे के पीछे से Transgiri को Shedule Tribe Status का विरोध करने व जातिवाद की राजनीति करने वाले Local Leaders की निंदा की।

उन्होंने कहा कि, अदालत मे हाटी समिति के वकील पूरी तैयारी और ठोस सबूतों के साथ अपना पक्ष रखेंगे। हाटी समिति खंड महासचिव मनोज कमल ने कहा की, वर्ष 1955 मे तत्कालीन सरकार द्वारा गलत तरीके से गिरिपार की खश जाति को राजस्व Record मे राजपूत तथा भाट को ब्रहाम्ण दर्ज किया गया, जिसके चलते वर्ष 2017 मे RGI ने जनजातीय क्षेत्र की मांग को खारिज किया था। कमल ने कहा की, उक्त रिकार्ड संबधी अब पूरे दस्तावेज समिति के पास है और जल्द प्रदेश उच्च न्यायालय से भी खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। ददाहू इकाई के अध्यक्ष भीम सिंह तोमर की अध्यक्षता मे उक्त बैठक संपन्न हुई।


Comments