टिकट के दावेदारों को अनुशासन मे रहने की नसीहत दी
सिरमौर जिला परिषद Chairman सहित मंडल के सभी भाजपा समर्थित पंचायत प्रतिनिधि हुए शामिल
संगड़ाह। भाजपा रेणुकाजी मंडल इकाई द्वारा शुक्रवार को PWD Rest House Campus संगड़ाह मे Panch Parmeshwar Sammelan का आयोजन किया गया। इस दौरान BJP District Sirmaur President विनय गुप्ता ने मौजूद पंचायत Representatives को केंद्र व Himachal Government की योजनाओं व उपलब्धियों को आवाम तक पंहुचाने संबधी जानकारी दी। उन्होंने भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के अनुभव सांझा करने के निर्देश भी दिए और साथ ही हिमाचल मे मिशन रिपीट की तैयारी के लिए कमर कसने का आहवान किया। Confrence में सिरमौर जिला परिषद की अध्यक्ष सीमा कन्याल जी, BDC Chairman संगड़ाह मेलाराम शर्मा, BDC Chairman नाहन अनीता शर्मा, Party पूर्ण कालिक विस्तारक नवीन शर्मा तथा स्थानीय BJP नेता बलबीर चौहान, रूप सिंह, सुनील शर्मा, प्रताप तोमर व नारायण सिंह सहित क्षेत्र के लगभग सभी Party पदाधिकारी मौजूद रहे।अपने संबोधन मे 2 पंचायत प्रतिनिधियों ने हल्के से भाजपा के टिकट के दावेदारी कर रहे नेताओं को अनुशासन मे रहने की नसीसत भी दे डाली। क्षेत्र के 5 मे से 3 टिकटार्थी सम्मेलन मे मौजूद बताए गए। गौरतलब है कि, 2017 मे टिकट न मिलने पर पूर्व भाजपा विधायक हृदय राम ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार विधानसभा Election लड़ा तथा इससे पहले 2012 के चुनाव मे भी रेणुकाजी मे भाजपा की हार का कारण गुटबाजी रहा। 2017 मे अनुशासनहीनता के लिए निष्कासित नेताओं को गत लोकसभा चुनाव मे वापिस लिया जा चुका है। पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा की, इस चुनाव मे गुटबाजी न हो इसके लिए भी रणनीति बनाई जा चुकी है। उन्होंने कहा की, संगड़ाह मे Electrical Division office, नौहराधार मे Degree College व बोगधार, रेणुकाजी व हरिपुरधार मे PWD, जलशक्ति तथा विद्युत विभाग के Subdivision office व 2 ITI जैसी कईं बरसों पुरानी मागें मुख्यमंत्री द्वारा पूरी किए जाने के चलते लोग खुश है तथा इस बार रेणुकाजी से भाजपा की जीत पहले से आसान हो चुकी है।
Comments
Post a Comment