ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे हरियाली मेला संगड़ाह का समापन्न

SDM करेंगे 75th Independence Day function मे ध्वजारोपण
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे आयोजित होने वाले 3 दिवसीय Hariyali Mela का समापन्न 17 अगस्त को Power Minister of Himachal Sukhram Chaudhari करेंगें। रविवार को स्थानीय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा पांवटा साहिब जाकर मंत्री को औपचारिक निमंत्रण दिया गया। भाजपाइयों ने सिरमौर मे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व Chief Minister के दौरे की तैयारी व व्यस्तता के बीच निमंत्रण स्विकार करने के लिए मंत्री का आभार जताया। 

सोमवार प्रात बीजट महाराज मंदिर से छड़ी यात्रा के साथ यह मेला आरंभ होगा और मेले व 75th Independence Day समारोह का शुभारंभ SDM Sangrah डॉ विक्रम नेगी करेंगे। 17 को Power Minister of Himachal यहां 30 लाख के मुख्यमंत्री लोक भवन का भी Inaugration भी करेंगे। सोमवार प्रात बिजट महाराज मंदिर से छड़ी को Traditional Folk Instrument अथवा देव धुनों के साथ मेला स्थल तक लाया जाएगा और परम्परा के अनुसार Hariyali Mala आरंभ होगा। Covid-19 के चलते 2 वर्षों तक मेले का आयोजन नहीं हो सका था।

Comments