सिरमौर के डगैली डायन Dance के विदेशों मे भी चर्चे

पद्मश्री विद्यानंद सरैक के दल ने Traditional Dance को बनाया ज्यादा आकर्षक

French Photographer कर चुके हैं Photo Shoot 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान डायनों को रोकने के लिए मनाई जाती है डगैली 

राजगढ़। सिरमौर जिला के Chureshwar लोक नृत्य दल द्वारा किए जाने वाले Dageli कहलाने वाले Hellcat Traditional Dance को भारत के अलावा Foreign मे भी लोग काफी पसंद कर रहे है। लोक कथाओं के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पांचवी रात Dayane Dance करती है और कुछ गांव मे लोग भी सांकेतिक नृत्य करते है। Padamashree विद्यानंद सरैक के सांस्कृतिक दल द्वारा इस नृत्य को और आकर्षक बनाया गया है। चुड़ेश्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल के संचालक जोगिंद्र हाबी ने कहा कि, उनका उद्देश्य केवल लोक संस्कृति का संरक्षण है और वह कोई अंधविश्वास नही फैलाना चाहते। 
हिमाचल के सिरमौर व कुछ अन्य ग्रामीण क्षैत्रों मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान डायन अथवा बुरी आत्माओं को भगाने की डगैली जैसी परम्पराए कायम है। Dageli का अर्थ डायनों का पर्व है और इसे मनाए जाने को लेकर अलग-अलग धारणाएं प्रचलित हैं। कुछ क्षेत्रो मे यह डरवना पर्व जन्माष्टमी की रात्रि को तथा कुछ मे इसके 5 दिन बाद मनाया जाता है। किवदंतियों के अधिकतर इन रातों को डायने, भूत, पिशाच व चुड़ेल आदि नृत्य करते है और कुछ तांत्रिक, साधुओं तथा देवताओ के गुर इन्हे देख भी सकते है। इन दिनों मे डायनों को धारणा के अनुसार खुली छूट होती है और लोग तिंबर व भेखल जैसे कांटेदार पौधों की टहनी पत्तियों से अपने घरों व पशुशालाओं के बाहर सुरक्षा तंत्र बना कर रख लेते है। कुछ लोग डगैली की रात्रि को सोने से पहले दरवाजे पर खीरा यानि ककड़ी अथवा अरबी के पतो से बने व्यंजन धेंधड़ा को काटकर भी बूरी शक्तियां रोकने की परम्परा निभाते है। 

चुडेश्वर कला मंच इस अवसर पर डगैली नृत्य भी शूट किया गया। दल के संस्थापक जोगेद्र हाब्बी ने बताया कि, दल से जुड़े पदमश्री विद्या नंद सरैक व गोपाल हाब्बी ने शौध के बाद Dageli Folk Dance के लिए ने आकर्षक परिधान, स्क्रिप्ट व Folk Song तैयार किये। गत वर्ष से वह इसका मंचन प्रदेश के विभिन्न मेलों मे भी कर चुके हैं। उन्होने कहा की, फ्रासं के फोटोग्राफर एंव शोधकर्ता Charles Freger गत अप्रेल माह मे इसका Photoshoot भी कर चुके हैं और इस नृत्य को विदेशी भी Social Media पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं।



 

Comments