नाहन। भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर द्वारा नाहन के गोरक्षकनाथ संस्कृत College में जिला स्तरीय संस्कृत सप्ताह मनाया गया। संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 Students ने भाग किया। जिसमें श्लोक पाठ प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, संस्कृत में कविता, एकल गीत प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सन्नी कुमार ने दीप प्रज्वलन व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने Chief Guest को सम्मानित किया और कार्यक्रम में आए अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि, Sanskrit Saptah की शुरुआत पहली बार 1969 हुई, जब भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय तथा राज्य स्तर पर इसे मनाने के निर्देश जारी किए थे । संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृत का अभिन्न अंग है इस भाषा को देववाणी के सम्मान प्रतिष्ठित माना गया है। करण प्रिय ध्वनि तथा वैभवशाली शब्दों का समागम संस्कृत भाषा को भारत में ही नहीं अपितु विश्व भर में इसे आदरणीय बनाता है। कुछ विदेशी भाषा विद भी मानते हैं कि संस्कृत भाषा ग्रीक लैटिन जैसे भाषाओं से भी प्राचीन है संस्कृति में संस्कृत के प्रबल प्रभाव को दर्शाने के लिए श्रावणी पूर्णिमा का दिन चुना गया है। उन्होंने बताया कि, संस्कृत जैसी समृद्ध भाषा के संरक्षण के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा। इस अवसर पर School Students की श्लोकोचरण प्रतियोगिता, एकल गीत, प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एकल गीत गायन में एवीएन स्कूल नाहन की यंशिका ने प्रथम, GSS बोंगली खेच की आरती ने द्वितीय व रा.व.मा.विद्यालय द्राबिल की श्रुति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में AVN School नाहन प्रथम, रा.व.मा.विद्यालय द्राबिल ने द्वितीय, हिल व्यू पब्लिक स्कूल तथा रा.व.मा. विद्यालय बोंगली खेच ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। श्लोकोचारण में रा.व.मा. विद्यालय द्राबिल की श्रुति ने प्रथम, पारंगत स्कूल नाहन की कशिश ने द्वितीय, हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा की प्रीति ने तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में ए वी एन स्कूल नाहन के स्वास्तिक शर्मा प्रथम, रा. व. मा.पाठशाला बनकला की प्रीतिका द्वितीय, राजकीय उच्च पाठशाला धरोटी के सुजल तोमर ने तृतीय स्थान हासिल किया। महाविद्यालय के Principal डॉ सन्नी कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। तथा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला 700, 600 व 500 की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। इस अवसर पर लायक राम शास्त्री ने संस्कृत में अपनी कविता पढ़ी।
Comments
Post a Comment