ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 17 अगस्त को कर सकते हैं Inaugration
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में Electrical Division office का Inaugration करवाए जाने के सिलसिले मे बुधवार को क्षेत्र के भाजपाई DC Sirmaur व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिले। प्रतिनिधिमंडल मे शामिल Ex MLA रूप सिंह, BJP मंडल उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, BJYM मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर व पूर्व उपप्रधान अनिल भारद्वाज आदि ने बताया कि, Power Minister सुखराम चौधरी से 17 अगस्त को उद्घाटन के लिए आग्रह किया गया है। वर्ष 2012 से खाली पुराने तहसील कार्यालय में Electrical Division office शुरु करवाने के निर्देश उपायुक्त दे चुके हैं।
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में Electrical Division office का Inaugration करवाए जाने के सिलसिले मे बुधवार को क्षेत्र के भाजपाई DC Sirmaur व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिले। प्रतिनिधिमंडल मे शामिल Ex MLA रूप सिंह, BJP मंडल उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, BJYM मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर व पूर्व उपप्रधान अनिल भारद्वाज आदि ने बताया कि, Power Minister सुखराम चौधरी से 17 अगस्त को उद्घाटन के लिए आग्रह किया गया है। वर्ष 2012 से खाली पुराने तहसील कार्यालय में Electrical Division office शुरु करवाने के निर्देश उपायुक्त दे चुके हैं।
गौरतलब है कि, क्षेत्रवासियों द्वारा कंई साल से यहां विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता व SDO कार्यालय की मांग की जा रही थी और गत वर्ष 13 नवंबर को Chief Minister जयराम ठाकुर द्वारा इस बारे घोषणा की गई थी। CM ने संगड़ाह मे Civil Court खोलने की प्रक्रिया पहले ही शुरू करने की बात भी उस दौरान कही थी। वरिष्ठ BJP नेता बलवीर चौहान ने कहा की, ऊर्जा मंत्री यहां विद्युत मंडल कार्यालय के साथ-साथ करीब 30 लाख के मुख्यमंत्री लोक भवन का भी उद्घाटन करेंगे और 3 दिवसीय हरियाली मेले का समापन्न भी करेंगे। उन्होंने कहा की, निमन्त्रण स्विकार कर चुके हैं और अधिकारिक कार्यक्रम अगले सप्ताह तक जारी हो सकता है।
Comments
Post a Comment