हरिपुरधार-रनवा Link Road पर Car Accident मे 1 की मौत

नौहराधार मे डंगा धंसने से लटका Truck 
संगड़ाह। Police Station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार-रनवा Road पर 1 मारुति कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की Death हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 11 बजे Car HP-18-2270 हरिपुरधार से रनवा जा रही थी कि, अचानक Driver रनवा के समीप गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा व कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे मे कुंदन सिंह पुत्र बंसीराम (उम्र 54 वर्ष) रनवा निवासी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली घायल कुंदन सिंह को तुरंत हरिपरधार अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल कुंदन सिंह को Medical College Nahan रेफर किया। घायल कुंदन सिंह ने रास्ते में ही दम तोड दिया। कुंदन सिंह लोक निर्माण विभाग में कार्यरत थे। Police ने Postmartem के बाद मृतक को परिजनों को सौंपा गया। प्रशासन द्वारा मृतक के परिजन को 20 हजार फौरी राहत प्रदान की गई। 

बलायनधार मे Cement से लदा Truck लटकने से घंटो बंद रहा Road 

संगड़ाह। नौहराधार-बोगधार-संगड़ाह मार्ग पर बलायानधार के समीप शनिवार दोपहर बाद 1 सीमेंट से लदा ट्राला डंगा धसने से सडक के बाहर लटक गया और Driver बाल-बाल बच गया। हादसे मे Truck के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक संजू ने बताया कि, वह दाड़लाघाट से जल शक्ति विभाग का सीमेंट लेकर आया था और Store से कुछ ही दूर तंग मोड व डंगा धसने से ट्राला अनियंत्रित हो गया। उक्त ट्रक फंसने से यहां घंटो Road बंद रहा।


 

Comments