गिरिपार पर चुप्पी को तोड़ो जरा कसमसाओ MLA साहेब

ST Status के मुद्दे पर हाटी समिति सदस्य ने श्रीरेणुकाजी (SC) के MLA की चुप्पी पर सवाल उठाया

संगड़ाह Block unit की भवाई पंचायत के हाटी समिति सदस्य देवेंद्र ने की Appeal

दलित संगठनों द्वारा ST Status के खिलाफ तीसरे बड़े प्रदर्शन के बाद गिरिपार के कुछ बड़े कांग्रेस नेता हुए खामोश 

संगड़ाह। करीब 3 लाख की आबादी वाले Giripaar को ST Status के मुद्दे पर Shedule Cast के लिए आरक्षित श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के Congress विधायक विनय कुमार की चुप्पी पर हाटी समिति के सक्रीय सदस्य देवेंद्र राणा ने सवाल उठाए। समिति की संगड़ाह Block unit की भवाई पंचायत के देवेंद्र ने उक्त संवेदनशील मामले मे विधायक से अपना पक्ष रखने की appeal की। MLA से खामोशी तोड़ने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि, वह भी ऐसी परिस्थितियों में खामोश है, जब गिरिपार मे जबरदस्त जातीय ध्रुवीकरण व तनाव की स्थिति है और आपसी सौहार्द अथवा भाईचारा खतरे में आ गया है। ऐसे वक्त में बतौर विधायक इलाके का प्रतिनिधित्व कर रहे विनय कुमार की खामोशी व राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि पर Social media पर भी लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उन्होने कहा कि, करीब 3 लाख की आबादी वाले Giripaar की Hati community द्वारा 1970 के दशक से की जा रही अनुसुचित जनजातीय दर्जे की मांग का 4 माह पहले तक समर्थन करने वाले MLA अब मांग पूरी होता देख Election year मे अचानक खामोश हो गए हैं।

देवेंद्र राणा ने कहा की, गत 26 फरवरी को शिलाई व 17 अप्रेल को संगड़ाह मे हुई महाखुमली मे उक्त विधायक ने जनजातीय दर्जे के मुद्दे का समर्थन करने के साथ-साथ इसमे उनके व कांग्रेस सरकारों के योगदान की भी बात कही। इसके बाद रविवार को रेणुकाजी मे हुई हाटी महाखुमली मे विधायक का अनुपस्थित रहने व तब से आज तक जनजातीय दर्जे के समर्थन मे कोई भी बयान न दिए जाने पर उन्होंने खेद जताया। उन्होने आरोप लगाया की, चुप्पी साध MLA दोनों पक्षों के भोले भाले लोगों के साथ राजनीति चालाकी कर रहे है और इससे पहले अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट उनके दिवंगत पिताजी 6 बार यहां से विधायक रहे। गौरतलब है की, क्षेत्र को जनजातीय दर्जा मिलने पर यहां Prevention of SC/ST Atrocities Act, 1989 निष्क्रीय होने व पंचायतों तथा विधानसभा चुनाव में आरक्षण समाप्त होने के मुद्दे पर Dalit संगठन अथवा गिरिपार अनुसुचित जाति अधिकार संरक्षण समिति इस मांग का विरोध कर रही है। जिला मुख्यालय नाहन व शिलाई के बाद अजा समिति द्वारा सोमवार को Kinkri Devi Park संगड़ाह मे ST Status के खिलाफ तीसरा बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद क्षेत्र के कईं बड़े Congress नेता अब इस मामले मे बयान देने से कतरा रहे हैं।


 

Comments