2 माह मे पार्क तैयार न होने पर भूख हड़ताल करेंगे किंकरी देवी के पौत्र
जमींदोज़ हो चुकी है पार्क की Retaining Wall का निरीक्षण भी किया
प्रशासन की लापरवाही से 2019 से आज तक तैयार नही हो सका पार्क
संगड़ाह। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पर्यावरण Kinkri Devi की स्मृति मे उनके गृह नगर संगड़ाह वर्ष 2019 से लंबित Park निर्माण का कार्य 2 माह की तय अवधि मे पूरा करने की मांग को लेकर पार्क समिति द्वारा बुधवार को SDM संगड़ाह के माध्यम से DC Sirmaur को ज्ञापन भेजा गया। समिती पदाधिकारियों द्वारा Memorandum भेजे जाने से पूर्व गत 29 जुलाई को जमींदोज हुई पार्क की करीब 15 मीटर लंबी दीवार, क्षतिग्रस्त मुख्य द्वार, शौचालय व अन्य निर्माण कार्यों का निरिक्षण भी किया गया।समिति अध्यक्ष विजय आजाद व अन्य पदाधिकारियों ने DC Sirmaur से तय अवधि मे उक्त पार्क तैयार करने की अपील की। उधर पार्क समिति के सचिव एंव किंकरी देवी के पौत्र विजेंद्र कुमार ने 2 माह के भीतर पार्क तैयार न होने की सूरत मे भूख हड़ताल की चेतावनी दी। उन्होंने 2019 से अब तक करीब 25 लाख खर्च होने के बावजूद पार्क तैयार न होने व इसकी दीवारें दरकने के दोषी कर्मचारियों, अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों पर भी सख्त कार्यवाही की appeal की। इन दिनों शिमला मे मजदूरी कर रहे बिजेंद्र कुमार ने मांग पूरी न होने पर अक्टूबर माह मे विधानसभा के बाहर भूख हड़ताल की चेतावनी सरकार व प्रशासन को दी है।

Comments
Post a Comment