बोगधार School मे 220 छात्रों ने लिया भाग
संगड़ाह। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोगधार में रविवार से खंड स्तरीय Under 14 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। Corona काल के चलते तीन वर्ष बाद इस खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। Tournament में 10 सरकारी व तीन Private School के करीब 220 छात्रों ने लिया भाग। खेलकूद प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर SDM संगडाह डॉ बिक्रम नेगी ने किया। Guest of Honor सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुनील शर्मा रहे। मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किए जाने के बाद Students द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाया गया। उसके बाद विद्यालय के सभी स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर मुख्यातिथि को सलामी दी। साथ में सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल में प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई गई। नागरिक उपमंडलीय दंडाधिकारी बिक्रम सिंह नेगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में खेलकूद गतिविधियों के महत्व बारे बताया। उन्होंने छात्रों से पढाई के साथ खेलकूद गतिविधियों में भी बढ चढकर हिस्सा लेने का आहवान किया।
संगड़ाह। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोगधार में रविवार से खंड स्तरीय Under 14 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। Corona काल के चलते तीन वर्ष बाद इस खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। Tournament में 10 सरकारी व तीन Private School के करीब 220 छात्रों ने लिया भाग। खेलकूद प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर SDM संगडाह डॉ बिक्रम नेगी ने किया। Guest of Honor सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुनील शर्मा रहे। मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किए जाने के बाद Students द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाया गया। उसके बाद विद्यालय के सभी स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर मुख्यातिथि को सलामी दी। साथ में सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल में प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई गई। नागरिक उपमंडलीय दंडाधिकारी बिक्रम सिंह नेगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में खेलकूद गतिविधियों के महत्व बारे बताया। उन्होंने छात्रों से पढाई के साथ खेलकूद गतिविधियों में भी बढ चढकर हिस्सा लेने का आहवान किया।
पहले दिन हुई प्रतियोगिता में दौड़ स्पर्धा में 100 मिटर दौड़ में निखिल नौहराधार स्कूल, सुजल भवाई, लवप्रीत लानचेता, अक्षित नौहराधार, कृष लानाचेता, पंकज बोगधार व आदित्य चाढ़ना स्कूल ने प्रथम स्थान पर जबकि, 600 मिटर दौड़ में दिव्यांश देवामान, लवप्रीत लानाचेता, अमन भवाई, सुजल नौहराधार, अमन चाढना, अंश बोगधार, सुजल लानाचेता, अमन सैरतंदुला स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं शॉट पुट थ्रो में प्रथम स्थान दिव्यांश देवामानल ने झटका जबकि द्वितीय स्थान पर अनिल पुन्नरधार रहे। डिस्कस थ्रो में अंश पुन्नरधार प्रथम व दीपक नौहराधार रहा। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य सुनील कमल सहित कईं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment