SDM संगड़ाह की अध्यक्षता मे पिऊलाणी मे चला पौधारोपण अभियान

महिलाओं व युवाओं ने देवदार के 200 Plants लगाए गए

संगड़ाह। SDM Sangrah डॉ विक्रम नेगी की अध्यक्षता मे पिऊलाणी के जंगल मे Redcross society द्वारा उपमंडल स्तरीय पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान BDC Chairman मेलाराम शर्मा व कार्यवाहक BDO तथा RO संगड़ाह सहित कईं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पौधारोपण अभियान के दौरान भलाड़-भलौना पंचायत के इस जंगल मे मौजूद SHG की महिलाओं व युवक मंडल सदस्यों द्वारा देवदार के 200 Plants लगाए गए। गौरतलब है कि, सर्दियों मे बर्फ से प्रभावित रहने वाला यह देवदार का हिमालई वन संगड़ाह के सबसे घने जंगलों मे शामिल है हालांकि, Plantation road side वाली खाली जमीन पर हुआ। 
Degree College संगड़ाह में हुई हर घर तिरंगा Poster making प्रतियोगिता 

संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में गुरुवार को "हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा" कार्यक्रम के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 20 Students ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे कल्पना ने 1st, शीतला शर्मा दूसरे व तमन्ना तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा ने की और प्रो विक्रम सिंह व अशोक तोमर बतौर निर्णायक उपस्थित रहे।


Comments