हरियाली मेले को लेकर SDM संगड़ाह ने ली समीक्षा बैठक

ऊर्जा मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर भी हुई चर्चा 

आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई 

संगड़ाह। हरियाली मेला व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रा दिवस समारोह को लेकर SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा सोमवार को विभिन्न विभागों व संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली गई।‌ समिति सभागार में हुई इस बैठक में 3 दिवसीय Hariyali Mela के दौरान कानून व यातायात व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की जांच तथा मेलार्थियों के लिए पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर भी चर्चा हुई। इसके अलावा 17 अगस्त को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई। 

गौरतलब है कि, स्वतंत्र दिवस से शुरू होने वाला हरियाली मेले के समापन के लिए सिरमौर से ही सम्बंध रखने वाले Power Minister को बतौर मुख्यमंत्री आमंत्रित किया गया है। स्थानीय BJP नेताओं के अनुसार इस दौरान सुखराम चौधरी यहां विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय व मुख्यमंत्री भवन का उद्घाटन भी करेंगे, हालांकि अधिकारिक कार्यक्रम आना बाकी है। Meeting में BJP नेता रूप सिंह व प्रताप तोमर, तहसीलदार संगड़ाह, BDO, SHO तहसील कल्याण अधिकारी व BEO के अलावा मेला समिती पदाधिकारी व उपमंडल स्तर के विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

 

Comments