बोगधार मे खंड स्तरीय Under- 14 खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न

BJP नेता बलवीर चौहान ने किया नौहराधार Block के Tournament का समापन 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले 10+2 School बोगधार मे चल रही नौहराधार Education Block की Under-14 खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन्न मंगलवार को BJP नेता एंव हिमाचल प्रदेश SC/ST व महिला विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलवीर चौहान ने किया। 
Tournaments का शुभारंभ SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने किया था तथा इसमे कुल 220 के करीब Students ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता मे वालीबॉल फाईनल मैच मे देवामानल ने नौहराधार को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कबड्डी मे चाड़ना ने पुन्नरधार को पछाड़ा, जबकि खो-खो प्रतियोगिता बोगधार ने लाना-चेता School Team को हराकर जीत ली। Badminton मे भुजोंड ने चाड़ना को हराया, जबकि Folk Dance व Group Song मे मेजवान बोगधार School विजय रहा।


Comments