17 बरस से लंबिंत नौहराधार-चूड़धार Road का निर्माण कार्य शुरु

Chief Minister ने 5 मई को किया था साढ़े 8 करोड़ के Road का शिलान्यास

चाबधार तक सड़क बनने पर महज 2-3 घंटे की रह जाएगी Choordhar की पैदल यात्रा

124 किलोमीटर यात्रा कर 10 अक्तुबर 2018 को सड़क की मांग को लेकर पैदल शिमला पंहुचे थे ग्रामीण

संगड़ाह। वर्ष 2005 से Budget व राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव से लंबित Nohradhar-Churdhar road का निर्माण कार्य ExEn PWD Division Sangrah द्वारा Work order जारी किए जाते ही शुरू हो गया। दरसल Chief Minister द्वारा गत 5 मई को हालांकि, इसका शिलान्यास किया जा चुका था, मगर चाबधार गांव अथवा आधे रास्ते तक बनने वाले इस road के ठेकेदार की पूरी Security राशी जमा न होने के चलते काम शुरू नही हो पाया था। बुधवार को सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद PWD द्वारा निर्माण कार्य शुरू करवाया जा चुका है।
इस सड़क को लेकर रोचक तथ्य यह है कि, चाबधार के ग्रामीण 7 से 10 अक्तूबर 2018 तक करीब 124 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर CM से Road की मांग को लेकर शिमला पंहुचे थे। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत करीब साढ़े 8 करोड़ की लागत से चाबधार तक बनने वाले नौहराधार-चूड़धार road के तैयार होने पर श्रदालुओं को खड़ी चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी और 5 घंटे की वजाय महज 2 से 3 घंटे पैदल चलकर लोग चूड़धार पंहुच सकेंगे। इसके बाद Wildlife Sanctuary होने व धार्मिक आस्था के चलते सड़क बनाने की फिलहाल कोई योजना नही है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार Churdhar जाने वाले पैदल मार्ग की शिवलिंग तक की दूरी 14 किलोमीटर के करीब है। PWD के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, बुधवार Tender award किए जाने के साथ ही प्रमुख आस्थास्थल जाने वाले इस मार्ग के निर्माण कार्य भी शुरू करवाया जा चुका है। उन्होने कहा की, कंपनी अथवा ठेकेदार को तय समय मे काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि, करीब 6 माह Snow season के दौरान बंद रहने वाले Shirgul Maharaj Temple के कपाट खुलने के बाद यहां हिमाचल के सिरमौर, शिमला व सोलन के अलावा प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से भी भारी संख्या ने श्रद्धालु व पर्यटक पंहुचते है।


Comments

  1. क्या यह जोरदार रोल नहीं पहुंचेगा

    ReplyDelete

Post a Comment