रेणुकाजी BJP की LED रथ यात्रा से पूर्व प्रत्याशी के गायब रहे तो 1 नए संभावित Candidate रहे हाजिर

दालजी रा कुड़बा... सिरमौरी कहावत के चर्चे शुरु 

BDC Chairman संगड़ाह ने नौहराधार मे LED प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी 

संगड़ाह। हिमाचल की BJP सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व 5 साल की Achievements के प्रचार के लिए रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र मे भेजे गए LED रथ को सोमवार को BDC Sangrah के अध्यक्ष मेला राम शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के पूर्व Deputy Director मेलाराम शर्मा को सिरमौर जिला भाजपा द्वारा LED रथ यात्रा, वाहय प्रचार सामग्री तथा नुक्कड़ नाटक जैसी चुनावी गतिविधियों का जिला संयोजक बनाया गया है। रथ यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम मे जहां नारायण सिंह, धर्मपाल सूर्या, दिनेश चौहान, कमल राज वर्मा व राजेंद्र सिंह आदि भाजपा नेता तथा पंचायत प्रतिनिधी भी मौजूद रहे, वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव मे BJP Candidate रहे वरिष्ठ नेता बलबीर चौहान नदारद रहे। इस रथ यात्रा से भाजपा को कितना फायदा होगा यह तो वक्त बताएगा, मगर इलाके मे प्रदेश अजा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य नारायण सिंह के भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदारी की सुगबुगाहट तेज हो गई है। LIC मे ADM पद से करीब 2 साल पहले सेवानिवृति लेकर BJP join करने वाले नारायण सिंह के उस दौरान भी SC reserve रेणुकाजी से संभावित उम्मीदवार होने के चर्चे शुरु हो गए थे। नारायण सिंह की दावेदारी गत 21 अगस्त को रेणुकाजी में आयोजित Hati महाखुमली मे उस दौरान और प्रबल हुई, जब क्षेत्र के Congress MLA व SC से सबंध रखने वाले 2 वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने अनुसुचित जाति अधिकार समिति के ST Status के विरोध अथवा अन्य कारणों से यहां हाजिर होना मुनासिब नही समझा और नारायण मंज पर जगह न होने के बावजूद दर्शक दीर्घा मे बैठे रहे। 
इसके बाद 26 अगस्त को Chief Minister जयराम ठाकुर की रेणुकाजी मे हुई जनसभा मे जहां 1 स्थानीय भाजपा नेता के मंच पर आने के दौरान Hati Virodhi nahi Chalenge के नारे लगे, वही नारायण उर्फ नरायणू के Stage पर आते ही तालियां बजी। सूत्रों के अनुसार गिरिपार की करीब 1.60 लाख की स्वर्ण आबादी को ST Status देने को PM मोदी अथवा केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी दिलवाने वाले हिमाचल के आला भाजपा नेताओं को रेणुकाजी मे भी इस चुनाव मे NSC तबके का भारी समर्थन अथवा ध्रुवीकरण की उम्मीद है, क्योंकि इस विस क्षेत्र की 62 मे से संगड़ाह Block की 44 पंचायतों की राजपूत व ब्राह्मण आबादी को जनजातीय दर्जे की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 2011 के उपचुनाव को छोड़ पिछले 4 विधानसभा चुनाव मे हिमाचल के पहले CM के इस हल्के मे लगातार BJP की हार का मुख्य कारण गुटबाजी रहा है और सूत्रों के अनुसार 2012 की तरह इस बार भी पार्टी के 2 अन्य संभावित उम्मीदवार नारायण को टिकट मिलने की सूरत मे बगावती तेवर स्थानीय Party Workers को दिखा चुके हैं। 

 यहां भाजपा की बगावत को लेकर "दालजी रा कुड़बा चोईचो रे म्हीने लोड़ला" सिरमौरी बोली की कहावत प्रचलित है, जिसका मतलब मेहनत न करने वाले परिवार मे अनाज अथवा खाना न रहने पर लड़ाई होना तय है। LED रथ रवाना करने वाले मेलाराम शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर गत हिमाचल के मुख्यमंत्री ओक ओवर शिमला से प्रदेश के सभी 68 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के लिए LED Rath रवाना किया गया थे और PM जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने  कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बतौर Global Leader पूरे विश्व में भारत का सम्मान व गौरव बढ़ाया है और देश को दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था मे शामिल किया है। उन्होंने कहा की, जयराम सरकार ने हिमाचल व सिरमौर के साथ-साथ रेणुका क्षेत्र भी ऐतिहासिक विकास किया है। Chairman ने कहा कि, नौहराधार मे जहां Degree College शुरू हो चुका है, वही जल्द संगड़ाह मे Electrical Division का उद्घाटन होना है और Transgiri अथवा Giripaar वासियों की 55 साल पुरानी अनुसूचित जनजाति की मांग को भी केंद्र की हरी झंडी मिल चुकी है। मेला राम शर्मा ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि, सरकार में पिछले साढे 5 वर्षों में इस क्षेत्र में दिल खोलकर विकास दिया है और अब जनता की देने की बारी है। LED रथ आगामी 25 दिनों के दौरान रेणुका विधानसभा चुनाव क्षेत्र प्रत्येक Polling Booth में जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार करेगा। उधर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बलबीर चौहान ने Mobile पर हुई बातचीत मे कहा कि, इस रथ अथवा कंपनी का रुट पहले ही तय था और वह कहीं बाहर है।


Comments