जिला प्रभारी ने मंदिर व मठों के संचालकों को भी शाल व स्मृति चिन्ह के साथ गीता की प्रति भेंट की
Booth स्तर के पदाधिकारियों से संगठन व चुनाव को लेकर हुई चर्चा
संगड़ाह। भाजपा रेणुकाजी मंडल इकाई द्वारा बुधवार को नौहराधार मे आयोजित Brahaman Mahasammelan मे क्षेत्र के मंदिरों व धार्मिक संस्थानों के पुजारियों तथा प्रमुखों को सम्मानित किया गया। समारोह मे धार्मिक संस्थानों के जुड़े लोगों के साथ-साथ 15 पंचायतों के Booth अघ्यक्ष, BLA, बूथ पालक व पन्ना प्रमुख आदि पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सम्मेलन मे भाजपा सिरमौर District Election Incharge कुंदन परिहार व विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नवीन शर्मा के अलावा दिनेश चौहान, प्रताप तोमर, मोहरध्वज व रामगोपाल चौहान आदि स्थानीय भाजपाई भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment