संध्याओं के लिए दुल्हन सा सजा वामन द्वादशी मेला मंच सराहं

जल शक्ति एंव राजस्व महेन्द्र ठाकुर करेंगे राज्य स्तरीय मेले का समापन्न 
सराहं। राज्य स्तरीय Vaman Dwadashi Mela Sarahan के लिए इस बार बेहद आकर्षक Lights से सजाया गया Stage व तालाब भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा और कई युवा यहां सैल्फी लेते भी नजर आए। पहली संध्या मे Sirmauri Folk Singer दलीप सिरमौरी व रीना ठाकुर के अलावा सुमन सोनी, नरेश भारद्वाज, मीना, केतन, नरेन्द्र नीटू व हंसराज आदि की नाटियों तथा अन्य Performence पर दर्शक जमकर झूमते दिखे।

 मुख्य अतिथि बलदेव भंडारी भी मंच पर नाटी डालते नजर आए। 3 दिवसीय इस मेले का Inaugration बुधवार को DC सिरमौर राम कुमार गौतम ने किया और गुरुवार को दूसरे दिन खेल-कूद प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रही। मेले का समापन्न हिमाचल सरकार के जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर कल 9 सितम्बर को करेंगे।

Comments