जल शक्ति एंव राजस्व महेन्द्र ठाकुर करेंगे राज्य स्तरीय मेले का समापन्न
सराहं। राज्य स्तरीय Vaman Dwadashi Mela Sarahan के लिए इस बार बेहद आकर्षक Lights से सजाया गया Stage व तालाब भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा और कई युवा यहां सैल्फी लेते भी नजर आए। पहली संध्या मे Sirmauri Folk Singer दलीप सिरमौरी व रीना ठाकुर के अलावा सुमन सोनी, नरेश भारद्वाज, मीना, केतन, नरेन्द्र नीटू व हंसराज आदि की नाटियों तथा अन्य Performence पर दर्शक जमकर झूमते दिखे। मुख्य अतिथि बलदेव भंडारी भी मंच पर नाटी डालते नजर आए। 3 दिवसीय इस मेले का Inaugration बुधवार को DC सिरमौर राम कुमार गौतम ने किया और गुरुवार को दूसरे दिन खेल-कूद प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रही। मेले का समापन्न हिमाचल सरकार के जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर कल 9 सितम्बर को करेंगे।
Comments
Post a Comment