युवाओं को मताधिकार का महत्व समझाना जरूरी @ मंडलायुक्त

प्रियतु मंडल ने लिया Voter List के विशेष पुनरीक्षण की गतिविधियों का जायजा
नाहन। मंडलायुक्त शिमला एवं मतदाता सूची प्रेक्षक प्रियतु मंडल ने नए Voter registration पर विशेष बल देते हुए कहा कि, युवाओं को उनके मताधिकार का महत्व समझाना भी बेहद जरूरी है, ताकि Democracy की मजबूती में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। प्रियतु मंडल ने आज अपने नाहन निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के तहत DC office में आगामी विधानसभा Election को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राम कुमार गौतम, ADC मनेश यादव तथा अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ meeting की और मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण की गतिविधियों का पर्यवेक्षण किया। उन्होंने विशेष पुनरीक्षण कार्य के दौरान प्राप्त हुए दावे व आक्षेपों के निपटारे की गुणवत्ता, मतदाता सूचियों में लिंग अनुपात, व आयु वर्ग वार पंजीकरण में अंतर को कम करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप किये जा रहे कार्यों का प्रेक्षण किया। Divisional Commissioner Shimla ने जिला में SWEEP गतिविधियों को और बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदान का महत्व समझाया जा सके और एक मजबूत लोकतंत्र सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी अपने बूथ लेवल एजेंट्स को सक्रीय करने का आग्रह किया ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि, आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 में प्रयोग की जाने वाली इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें (M-3EVM) जन साधारण के प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु जिला सिरमौर के समस्त रिटर्निग आफिसर (SDM) को प्रदान की गई हैं। सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर विभिन्न प्रमुख स्थानों पर जाकर इस बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 
इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्यालय जिला सिरमौर स्थित नाहन में ईवीएम मशीनें आम जनता के प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से भी लोगों खासकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है जिसमें पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 6, नाहन में 5, श्री रेणुका जी में 8, पांवटा साहिब में 5 और शिलाई में 6 मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन उपलब्ध करवाई गई हैं।

 


Comments