राजनैतिक दलों से जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया Booth Level Agents नियुक्त करने का आहवान

सिरमौर मे माॅक वोट के अभ्यास के लिए मोबाइल वैन में उपलब्ध हैं EVM/वीवीपैट 

नाहन। District Returning officer Sirmaur राम कुमार गौतम ने समस्त Political parties के प्रतिनिधियों को समस्त मतदान केन्द्रों पर Booth Level Agents नियुक्त करने का आह्वान किया ताकि BLO के समन्वय से छूटे हुए पात्र मतदाताओं की पहचान कर उनके नाम Voter List में सम्मिलित करने हेतु प्रेरित किया जा सके। DRO ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 व आगामी विधानसभा निर्वाचन में पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त किए गए दावों/आक्षेपों के संदर्भ में राजनैतिक दलों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया है। उन्होंने आगामी विधानसभा Elrction के संदर्भ में राजनैतिक दलों को आयोग की हिदायतों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न IT Application, Voter Helpline App व सी-विजिल इत्यादि से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की तथा उनसे इन सुविधाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी एंव DC ने समस्त दिव्यांग मतदाताओं को विद्यमान मतदाता सूची में SC, OBC व अल्प संख्यक सशक्तीरकण विभाग के सहयोग से सम्मिलित व चिन्हित करने तथा उन्हें उपलब्ध सुविधाओं यथा मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की सुविधा, मतदान केन्द्र पर व्हील चैयर की सुविधा ‘‘पर्सन विद डिस्ऐबिलिटी ऐप’’ के माध्यम से भी आवेदन प्राप्त करने हेतु जनसाधारण से अपील की है। उन्होंने विभाग द्वारा ईवीएम/वीवीपैट सम्बन्धी चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से अवगत करवाते हुए बताया कि, उक्त मशीनें जिला निर्वाचन कार्यालय तथा समस्त रिटर्निंग अधिकारियों/ SDM के कार्यालय में भी चुनावों की घोषणा तक उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त मोबाईल वैन्स के द्वारा प्रत्येक मतदाता क्षेत्र में भी इन्हें पहुंचाया जा रहा है ताकि जन साधारण इन मशीनों द्वारा माॅक वोट का अभ्यास कर सकें।

 


Comments