Carbon Sinks व पौधारोपण के लिए संगड़ाह में वन समितियों को जारी की गई प्रोत्साहन राशि

DFO उर्वशी ने User Groups को वितरित किए स्वीकृति पत्र 

IDP के यूजर ग्रुप तथा पंचायत प्रतिनिधियों को भी जागरूक किया गया 

संगड़ाह। वन विभाग के माध्यम से चलाई गई मध्य हिमालयन परियोजना के तहत शुक्रवार को विश्राम गृह संगड़ाह में पौधारोपण, कार्बन अवशोषण व वन संरक्षण के लिए बेहतर काम करने वाली 9 वन विकास समितियों को प्रोत्साहन राशि जारी की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुई DFO रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर द्वारा वन विकास समितियों को उक्त राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए, जबकि राशि उपभोक्ता स्मूह के खाते में Transfer की जाएगी। एकीकृत विकास परियोजना के DPO डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया की, जिला सिरमौर की 8 पंचायतों में वर्ष 2006 में चलाए गए Bio-Carbon अथवा मिड हिमालयन Project के तहत वनीकरण अथवा कार्बन अवशोषण (Carbon Sinks) के लिए इस साल संबंधित User Groups व 2 व्यक्तियों को कूल 5,28,459 ₹ की प्रोत्साहन राशि जारी की जा रही है। 
इससे पहले वर्ष 2017 में इन्हे पौने चार लाख की राशि जारी की गई। इस दौरान उन्होंने आईडीपी परियोजना के तहत संगड़ाह के आसपास के 4 Water user Group के पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को वनीकरण, जल संरक्षण तथा एकीकृत विकास परियोजना के उद्देश्यों की भी जानकारी दी। जागरूकता शिविर के दौरान IDP के APO नाहन काकू राम, एपीओ राजगढ़ राजेश ठाकुर व APO पांवटा अक्षय कुमार, कार्यवाहक RO संगड़ाह विरेद्र ठाकुर, पंचायत प्रधान राजेंद्र शर्मा तथा परियोजना कर्मी रीना शर्मा तथा मधु शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

युवाओं को नशे से बचाने के लिए नौहराधार खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन 

BJP नेता नारायण सिंह ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

संगड़ाह। युवाओं को की लत से बचाने के लिए युवा शक्ति मंडल के द्वारा नौहराधार में खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया। युवा शक्ति मंडल के अध्यक्ष विवेक चौहान ने बताया की, युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। Tournament में  महिलाओं के लिए भी कबड्डी व वालीबाल आदि खेलों का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में शामिल 26 टीमों में से 17 Women की बताई गई। BJP नेता नारायण सिंह ने बतौर Chief Guest प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

Comments