DC एवं DRO सिरमौर होंगे आचार संहिता समिति के अध्यक्ष

विधानसभा चुनाव-2022 के मध्यनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता समिति गठित

नाहन। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत आदेश जारी कर आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के लिए जिला स्तरीय स्थायी समिति (Standing committee) का गठन किया। यह समिति, Election लड़ने वाले सभी राजनीतिक दलों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के विशेष मामलों की निगरानी करेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC इस समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि ADC सिरमौर मनेश यादव, SDM (C) नाहन, SP सिरमौर, CMO, अरण्यपाल वन, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, उप निदेशक उच्च शिक्षा विभाग नाहन, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा नाहन, DPRO, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन, प्रधान/सचिव भारतीय राष्ट्रीय Congress सिरमौर, प्रधान/सचिव भारतीय जनता पार्टी (BJP) सिरमौर तथा जिला प्रधान/सचिव CPI (M) इस समिति के सदस्य होंगे।


Comments