बेरहम बारिश सिरमौर मे सिरमौर मे Sunday को ले चुकी है 9 की जान
सबंधित अधिकारियों की छुट्टी व हड़ताल से राहत कार्य प्रभावित
राजगढ़। सिरमौर जिला के Rajgarh Subdivision के प्लाशला गांव के पास Landslide के मलबे मे दबी JCB के Operator अंकित को 24 घंटे बाद मंगलवार रात तक भी Administration व NDRF की Team ढूंडने मे नाकाम रहे। पंचायत प्रधान विद्यादत के अनुसार बद्रिकाश्रम road से मलबा हटाने के बाद उक्त मशीन अचानक हुए Landslide की चपेट मे आ गई थी। JCB चालक उपमंडल संगड़ाह की लाना-चेता पंचायत के गांव किट्टा के रहने वाले बताए जा रहे हैं और परिजन Government व Administration से उसकी तलाश की appeal कर रहे है। स्थानीय लोगों, पंचायत व प्रशासन ने जहां सोमवार रात ही रेस्क्यू आप्रेशन शुरू कर दिया था, वही मंगलवार सांय करीब 4 बजे जानकारी के अनुसार NDRF team भी पंहुच गई थी, मगर अब तक कामयाबी नही मिली। SDM राजगढ़ यादेवेद्र पाल के अनुसार सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पूर्व रविवार को Heavy Rainfall से Sirmaur District मे 9 लोगों की जान गई थी, जिनमे से पच्छाद के मंडी-खडाना गांव के 1 शख्स का शव आज ददाहू के समीप जलाल नदि मे मिला।इसके अलावा इसी क्षेत्र के बड़ू साहिब व संगड़ाह उपमंडल के तंदूला गांव मे 1-1 तथा रोनहाट उपतहसील की रास्त पंचायत मे मकान भूस्खलन की चपेट मे आने से 4 बच्चों सहित 6 की जान गई थी। यहां सोमवार सुबह ग्रामीणों द्वारा मकान मे दबे सभी लोगों को निकाले जाने तक प्रशासन व सरकार से कोई मदद न मिलने पर सिरमौर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष दलीप चौहान ने सवाल उठाए थे। तहसीलदारों की हड़ताल व DC सिरमौर के निर्देशों के बावजूद संबधित अधिकारियों के छुट्टी पर रहने व वैकल्पिक व्यवस्था न होने से राहत संबधी कार्य प्रभावित होने पर BJP विरोधी दल प्रदेश सरकार पर सवाल भी उठा रहे हैं। आलम यह रहा की, सोमवार को मकान गिरने से बेघर हुए संगड़ाह निवासी दीपक प्रशासन की मदद की उम्मीद मे मिनि सचिवालय पंहुचे तो यहां SDM, तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित कोई भी संबधित अधिकारी नही मिला और बाद मे पटवारी के कमरे जाकर उन्होंने 5,000 ₹ की राहत राशि प्राप्त की।
Comments
Post a Comment