NDRF Team व स्थानीय प्रशासन को 2 दिन बाद भी नही मिला मलबे मे दबा JCB Operator

राजगढ़ के पलाशला गांव मे सोमवार को Landslide की चपेट मे आई थी लाना-चेता के अंकिंत की JCB

सिरमौर में Sunday को Heavy Rainfall से हो चुकी है 9 की Death

राजगढ़। सिरमौर District के राजगढ Subdivision के पलाशला गांव मे Landslide की चपेट मे आए JCB Operator Ankit का 2 दिन बाद भी NDRF team व local Administration पता नही लगा सके। सोमवार रात उपमंडल संगड़ाह की लाना-चेता पंचायत के किट्टा गांव के इस 22 वर्षीय युवक की मलबे मे दबी मशीन हालांकि, मिल चुकी है मगर उसका कोई पता न चल सका। घटनास्थल पर मौजूद SDM Rajgrah व NDRF team Commander के अनुसार कल भी सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। टीम कमाडंर Inspector बलजीत सिह के अनुसार पिछले कल से उनकी पूरी टीम हर तरह से प्रयास कर रही है, मगर अभी तक सफलता नही मिल पा रही है। 
बुधवार को क्षेत्र मे वर्षा के कारण यहां पर फिर से भूस्खलन शुरू हो गया है, जिसके कारण Rescue Operation बाधित हुआ।  पंचायत प्रधान विद्यादत के अनुसार बद्रिकाश्रम road से मलबा हटाने के बाद उक्त मशीन अचानक हुए Landslide की चपेट मे आ गई थी। JCB चालक के परिजन Government व Administration से जल्द उसकी उसकी तलाश की appeal कर रहे है। स्थानीय लोगों, पंचायत व प्रशासन ने जहां सोमवार रात ही रेस्क्यू आप्रेशन शुरू कर दिया था, वही मंगलवार सांय करीब 4 बजे जानकारी के अनुसार NDRF team भी पंहुच गई थी। 

SDM राजगढ़ यादेवेद्र पाल के अनुसार सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पूर्व रविवार को Heavy Rainfall से Sirmaur District मे 9 लोगों की जान गई थी, जिनमे से पच्छाद के मंडी-खडाना गांव के 1 शख्स का शव मंगलवार को ददाहू के समीप जलाल नदि मे मिला। इसके अलावा इसी क्षेत्र के बड़ू साहिब व संगड़ाह उपमंडल के तंदूला गांव मे 1-1 तथा रोनहाट उपतहसील की रास्त पंचायत मे मकान भूस्खलन की चपेट मे आने से 4 बच्चों सहित 6 की जान गई थी। यहां सोमवार सुबह ग्रामीणों द्वारा मकान मे दबे सभी लोगों को निकाले जाने तक प्रशासन व सरकार से कोई मदद न मिलने पर सिरमौर जिला परिषद के पूर्व Chairman दलीप चौहान ने सवाल उठाए थे। तहसीलदारों की हड़ताल अथवा DC सिरमौर के निर्देशों के बावजूद संबधित अधिकारियों के छुट्टी पर रहने से राहत संबधी कार्य प्रभावित होने पर BJP विरोधी दल प्रदेश सरकार व CM पर सवाल भी उठा रहे हैं।


 

Comments