पांवटा। पुलिस चौकी राजबन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव रिठेत (कोड़गा) के 1 शख्स के घर भारी मात्रा में गान्जा बरामद किया। संबधित पुलिस कर्मियों के अनुसार तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से Plastic Bag के अन्दर से कुल 6.506 किलोग्राम तैयार किया गया गान्जा मिला। आरोपी के विरुद्ध Police Station पुरुवाला में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act ) की धारा 20 के तहत मामला पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार किया गया है। SP सिरमौर ने बताया कि, मामले की तहकीकात जारी है और आरोपी को अदालत मे पेश किया जाएगा।
Comments
Post a Comment