हाटी समिति ने संगड़ाह में बलदेव तोमर की अध्यक्षता में की Thanks खुमली

1.60 लाख स्वर्ण आबादी को ST Status को लिए मुख्यमंत्री व PM मोदी का आभार जताया
संगड़ाह। गिरीपार की 154 पंचायतों की 1.60 लाख की स्वर्ण आबादी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से अनुसूचित जनजाति दर्जे की मंजूरी मिलने के लिए गुरुवार को Hati Samiti ने उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे धन्यवाद Rally अथवा खुमली का आयोजन किया। CM जयराम ठाकुर के करीबी कहलाने वाले हिमाचल प्रदेश खाद्य एंव आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष BJP नेता बलदेव तोमर की अध्यक्षता में हुई इस Khumli में हाटी समिति President डॉ अमीचंद कमल, महासचिव कुंदन शास्त्री, सिरमौर जिला परिषद Chairman सीमा कनयाल, BDC Chairman संगड़ाह मेला राम शर्मा व भाजपा नेता रूप सिंह तथा नारायण सिंह सहित कईं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भाजपा नेता बलदेव तोमर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि, गिरिपार वासियों द्वारा वर्ष 1967 से की जा रही इस मांग को Congreaa की सरकारों द्वारा लगातार लटकाया व भटकाया गया। उन्होंने कहा कि, अब जब डबल इंजन वाली भाजपा Government द्वारा 154 पंचायतों की 55 साल पुरानी इस मांग को पूरा किया गया है, तब भी इस मामले में Schedule Cast के लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र को जनजातीय दर्जा मिलने से करीब 1.60 लाख की खश व भाट जैसी NSC आबादी को बेहद फायदा होगा और अनुसूचित जनजाति आरक्षण के बूते पर इलाके के गांव-गांव से IAS Officer निकलेंगे। उन्होंने कहा कि, OBC सुमदाय को को ST कैटेगरी में जाने से नुकसान नहीं बल्कि फायदा है और यदि इसके बावजूद उक्त वर्ग के लोगों को कोई संशय है, तो वह Chief Minister जयराम ठाकुर से दूर करवाएंगे। तोमर ने Schedule Tribe Status को मोदी मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद गिरिपार के दोनों Congress MLA की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, दशकों से ST Status मांग रहे यह नेता अब Thanks तक नहीं कर रहे हैं और जातीय ध्रुवीकरण की कोशिश से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। हाटी समिति अध्यक्ष व महासचिव ने कहा कि, Giripaar की Public 55 साल पुरानी इस मांग को सिरे चढ़ाने के लिए इस विधानसभा Election मे भाजपा सरकार का आभार जरूर जताएगी। उन्होंने कहा कि, Haati Community अहसान फरामोश नहीं है। सभी वक्ताओं ने मांग सिरे चढ़ाने के लिए PM, HM, CM व हिमाचल भाजपा अध्यक्ष आदि का आभार जताया। इस दौरान CM के करीबी बलदेव तोमर को सिरमौरी शस्त्र डांगरा व लाल टोपी से सम्मानित किया गया तथा पारम्परिक वाद्ययंत्रों की ताल पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।

संगड़ाह की पालर पंचायत की महिलाओं को मिले 4 लाख के कृषि उपकरण

ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शुरू हुआ Custom Hiring Center  

कार्यवाह BDO ने किया हायरिंग सेंटर लाना पालर का उद्घाटन 

थ्रेशर, ब्रश कटर, पावर टिलर, वेट मशीन व मेज़ शेलर आदि उपकरण दिए गए 

संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पालर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 4 लाख के कृषि उपकरण वितरित किए गए। गुरुवार को कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर द्वारा यहां Cunstom Hiring Center का Inauguration किया गया। NRLM के तहत इस पंचायत के महिला SHG ग्राम संगठन को 2 थ्रेशर, 5 ब्रश कटर, 2 पावर टिलर, 4 वेट मशीन व 3 मेज शेलर वितरित किए गए। पंचायत प्रधान मंडल प्रधान कृष्णा शर्मा व सभी 13 Self Help Groups की महिलाओं ने कृषि उपकरणों के लिए सरकार का धन्यवाद किया।


 

Comments