Chief Minister द्वारा शिलान्यास के बाद नौहराधार-चूड़धार Road के भी हो चुके हैं टेंडर
CM Helpline पर शिकायत के बाद DC सिरमौर ने करवाई पैदल मार्ग निर्माण मे अनियमितताओं की जांच
संगड़ाह। नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत निर्माणाधीन Nohradhar-Churdhar Tracking rute मे अनियमितताएं बरते जाने संबंधी शिकायत पर जांच के लिए शनिवार को DC सिरमौर द्वारा गठित SDM Sangrah की अध्यक्षता वाली Team चूड़धार घाटी पंहुची। करीब 1 करोड़ 48 लाख ₹ की लागत से PWD द्वारा बनाए जा रहे ट्रेकर रूट संबधी शिकायत नौहराधार निवासी नरेन्द्र सिंह ने CM Helpline की थी। SDM डॉ विक्रम नेगी की अध्यक्षता में ATDO राजीव मिश्रा, ExEn डिजाईन नाहन वीके अग्रवाल, ExEn PWD संगड़ाह रतन शर्मा, तहसीलदार नौहराधार अरुण शर्मा व अरण्यपाल के प्रतिनिधी के रूप मे आए वन परिक्षेत्राधिकारी रमेश आदि अधिकारियों की टीम ने यहां निर्माण कार्य की जांच की।शिकायतकर्ता के अनुसार ट्रेकर रूट में इसी जंगल मे मिलने वाली मिट्टी नुमा रेत-बजरी जैसी घटिया सामग्री का इस्तेमाल पैसे बचाने के लिए ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था। गौरतलब है कि, 10 अक्तूबर 2021 को चूड़ेश्वर सेवा समिति की नौहराधार इकाई व व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने इस रूट का निरीक्षण किया था, जिसके बाद मीडिया व Social Midea पर ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। सिरमौर व शिमला जिला के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों के लोग चूड़धार स्थित Shirgul Maharaj मे आस्था रखते हैं और हर साल बर्फ पिघलने पर बाहरी राज्य से भी हजारों श्रदालु समुद्र तल से करीब 12,000 फुट ऊंची इस हिमालई चोटी पर देवता के दर्शनों के लिए पंहुचते है। इस धार्मिक स्थल के रूट पर निर्माण कार्य सही होने पर पर्यटक व श्रदालुओं के रास्ता न भटकने के कम chance होगे। SDM संगडाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, उपायुक्त सिरमौर द्वारा गठित इस कमेटी ने 1.48 करोड़ ₹ की लागत से बने इस ट्रेकिंग रूट के निर्माण कार्य के सभी पहलुओं की जांच की है और Report DC को भेजी जाएगी। शिकायतकर्ता नरेंद्र सिंह ने बताया कि, ExEn PWD संगड़ाह द्वारा आश्वासन दिया गया कि, कार्य में जहां कमी होगी वहां दोबारा काम करवाया जाएगा।
CM जयराम द्वारा गत 5 मई को किया जा चुका है नौहराधार-चूड़धार मार्ग शिलान्यस
चाबधार तक 8 KM सड़क बनने पर कम होगी करीब 2 घंटे की पैदल यात्रा
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत करीब 8 करोड़ की लागत से चाबधार तक बनने वाले Nohradhar-Choordhar road के Tender भी मुख्य अभियंता द्वारा approve किए जा चुके है। इस सड़क के बन जाने से चूड़धार जाने के लिए श्रदालुओं को खड़ी चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी और 5 घंटे की वजाय महज 2 से 3 घंटे पैदल चलकर लोग चूड़धार पंहुच सकेंगे। गौरतलब है कि, वर्ष 2005 से Budget तथा राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव के चलते उक्त सड़क का निर्माण कार्य सिरे नहीं चढ़ सका था। गत 5 मई को Chief Minister जयराम ठाकुर द्वारा शिलान्यस किए जाने के बाद सड़क निर्माण संबधी प्रक्रिया तेज हुई। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार Churdhar जाने वाले पैदल मार्ग की शिवलिंग तक की दूरी 14 किलोमीटर के करीब है और 8 KM Road बन जाने पर खड़ी चढ़ाई नही चढ़नी पड़ेगी। PWD के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, Chief Engineer द्वारा उक्त सड़क के टेंडर अप्रूव किए जा चुके हैं और तय समय मे काम पूरा करवाया जाएगा।
Comments
Post a Comment