Voter Awareness के लिए Mini Secretariat संगड़ाह लाई गई 10 EVM

SDM संगड़ाह ने BJP व Congress प्रतिनिधियों के समक्ष Strong Room मे सील की मशीने 

रेणुकाजी (SC) विधानसभा क्षेत्र के Voters को जागरूक करने के लिए 62 पंचायतों मे जाएंगे MT 

संगड़ाह। रेणुकाजी (SC) विधानसभा के मतदाताओं को जागरूक करने अथवा प्रशिक्षण देने के लिए मंगलवार रात करीब 8 बजे 10 Electronic voting Machine Mini Secretariat Sangrah पंहुची। सुरक्षाबल की मौजूदगी में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से लाई गई उक्त मशीनों को स्थानीय SDM विक्रम नेगी ने BJP प्रतिनिधी Ex MLA रूप सिंह व Youth Congress कार्यकर्ता चेतन शर्मा तथा तहसीलदार संगड़ाह राजीव रांटा की मौजूदगी मे Strong Room मे सील करवाया। 

निर्वाचन कानूनगो सुखदेव शर्मा ने बताया कि, विधानसभा क्षेत्र के सभी 124 Poling Booth के Voters को जागरूक करने के लिए 62 पंचायतों मे Master Trainer EVM के साथ जाएंगे तथा कल से ही निर्वाचन आयोग का यह अभियान शुरू होगा। गौरतलब है कि, इस साल होने वाले विधानसभा Election की तैयारियां शुरू हो चुकी है और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC सिरमौर राम कुमार गौतम ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालना के लिए जिला स्तरीय स्थायी समिति (Standing committee) का गठन कर लिया है।

 


Comments