संगड़ाह। Education Block Sangrah के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला लाना-पालर में कार्यरत मुख्य शिक्षक अनिता पंवार तथा सींऊ में सेवारत HT जितेन्द्र शर्मा को रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की संगड़ाह इकाई द्वारा विदाई दी गई। BEEO जोगींद्र पुंडीर, शिक्षक संघ संगड़ाह के अध्यक्ष सुभाष शर्मा व PTF के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर आदि द्वारा सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षकों को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बस अड्डा बाजार तक उन्हें विदा करने के लिए सभी शिक्षक गाजे-बाजे के साथ जलूस की शक्ल में पैदल पंहुचे। इस दौरान Bagpipes की ताल पर अध्यापकों ने सिरमौरी नाटी गीतों पर लोक नृत्य भी किया।
NSS शिविर के दौरान छात्रों ने की आदर्श विद्यालय परिसर संगड़ाह की सफाईतहसीलदार ने किया 7 दिवसीय शिविर का शुभारंभ
संगड़ाह। आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान रविवार को दूसरे दिन छात्रों ने School Campus की सफाई की। इससे पूर्व सुबह 6 मुख्य बाजार में प्रभात फेरी निकाली गई, जबकि शैक्षणिक सत्र के दौरान जमा दो विद्यालय रजाणा के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा बतौर मूल स्रोत व्यक्ति मौजूद रहे। Camp का शुभारंभ शनिवार को तहसीलदार संगड़ाह राजीव रांटा द्वारा किया गया और यह 21 अक्टूबर तक चलेगा। NSS Programme Officer अंजू शर्मा ने बताया कि, शिविर में कुल 23 छात्र व 21 छात्राएं भाग ले रही है।
Comments
Post a Comment