जिला के 3552 कर्मचारियों को दी गई Election पूर्वाभ्यास Training
नाहन। सिरमौर District में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला में कार्यरत 3,552 अधिकारियों व कर्मचारियों को 2 चरणों के दौरान चुनाव पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण प्रदान किया गया। DC एवं जिला निर्वाचन अधिकारी Sirmaur राम कुमार गौतम ने बताया कि, जिला में पहले दो चरण में मतदान पूर्वाभ्यास 5 स्थानों पर करवाया जा रहा है, जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला Boys सराहां, स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन, Degree College संगड़ाह, डिग्री कॉलेज शिलाई तथा Model Girls Senior Secondary School पांवटा साहिब शामिल है। उपायुक्त ने बताया कि, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में 832, नाहन में 845, संगड़ाह में 673, पांवटा में 509 तथा शिलाई में 693 पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा Polling Officers को Rehearsal Trainig दी गई है। उन्होंने कहा कि, पूर्व अभ्यास के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को EVM वीवीपैट मतदान प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत व व्यावहारिक जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई, ताकि उन्हें Voting के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न आए।DC एंव DRO ने यह भी बताया कि, सिरमौर के 5 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किये गए नामाकंन पत्रों की शुक्रवार को जांच पूर्ण कर ली गई। कुल 35 Condidate द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गए जिनमें से 2 Nomination रद्द हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, 55- विधानसभा क्षेत्र पच्छाद (अजा) में 8 नामांकन पत्र, 56-नाहन में 7, 57-श्री रेणुकाजी (SC) में 5, 58-पांवटा साहिब में 11 व 59-शिलाई में 4 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गए। इनमें से 33 नामाकंन पत्र सही पाए गए तथा 55-विधानसभा क्षेत्र पच्छाद (अ.जा.) व 57-श्री रेणुकाजी (अ.जा.) में 1-1 नामांकन पत्र रद्द हुआ है।
Comments
Post a Comment