रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र कुल के 5 उम्मीदवारों में से 2 MA तो 2 10वीं Pass

BJP व Congress में कांटे की टक्कर 

SDM office संगड़ाह में आखरी दिन हुए 2 Nomination

गिरिपार को ST Status के साथ विकास कार्य व लंबित वादे मुख्य मुद्दा 

संगड़ाह। हिमाचल के 1st Chief Minister का चुनावी अखाड़ा रह चुके Renukaji (SC) विधानसभा क्षेत्र से इस बार कुल 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से BJP व AAP Candidate PG अथवा स्नातकोत्तर तथा Congress व देवभूमि दल के प्रत्याशी पंजाब शिक्षा बोर्ड से 10th Pass है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन पत्र में अपनी शैक्षाणिक योग्यता का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया है। रोचक तथ्य यह भी है कि, पिछले 2 विधानसभा Election में यहां ज्यादा पढ़े-लिखे उम्मीदवार लगातार हारे हैं।
हिमाचल व Sirmaur District के विकास की दृष्टि से सबसे पिछड़े क्षेत्रों में शामिल इस हल्के से हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री डॉ यशवंत परमार भी चुनाव लड़ते थे, जो PhD थे। मंगलवार को AAP उम्मीदवार रामकिशन व निर्दलीय दलीप द्वारा SDM office संगड़ाह में Nomination किया गया व इस दौरान आप ने बीन बाजे के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया।

 इससे पूर्व भाजपा के नारायण सिंह, कांग्रेस के विनय कुमार (वर्तमान MLA) व राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के जगमोहन सिंह 21 को नामांकन दर्ज कर चुके हैं। क्षेत्र में इस बार भी BJP व Congress में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। गौरतलब है कि, हाटी समिति द्वारा यहां गिरिपार को ST Status को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के नाम पर जहां BJP को समर्थन देने का ऐलान किया गया है, वहीं Congress Shedule Tribe Status की Notification पर सवाल उठा चुकी है। 

  इसके अलावा नौहराधार में College, संगड़ाह में Electrical Division व ददाहू में BDO office खुलने जैसे Local Issues पर जहां भाजपा को समर्थन मिलता दिख रहा है, वहीं संगड़ाह में Civi Court जैसे भाजपा अथवा CM के वादे पूरे न होना, अधूरे Inauguration तथा रेणुकाजी अथवा उपमंडल संगड़ाह में साथ लगते शिलाई क्षेत्र की तर्ज पर विकास न होना भी विरोधी दल वखूबी भुना रहे हैं।


Comments