DC ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए Industrial area में हरित क्षेत्र विकसित करने को कहा
Air Pollution की रोकथाम के लिए NCAP ने पांवटा साहिब व काला-आम को आवंटित किए 50-50 लाख ₹
नाहन। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि, District Sirmaur मे औद्योगिक क्षेत्रों में वायु प्रदूषण को कम करने तथा इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए अधिक से अधिक हरित क्षेत्र का विकसित करें। उन्होंने संबंधित Officers को पांवटा साहिब व काला आम औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश दिए जहां छोटे-छोटे Park और Green corridor विकसित किए जा सकें, ताकि इन स्थलों पर लोगों को बैठने और घुमने की सुविधा उपलब्ध हो सके। Deputy Commissioner गुरुवार को हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) की Meeting की अध्यक्षता कर रहे थे।DM ने बताया कि, एनसीएपी द्वारा हिमाचल के 7 स्थानों का Air Pollution सबसे अधिक आंका गया है, जिसमें सिरमौर District के पांवटा साहिब व काला आम दोनो औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि, NCAP के माध्यम से वित्त वर्ष 2022-23 में 50-50 लाख रुपये का Budget पांवटा साहिब और काला आम क्षेत्र के लिए आवंटित किया गया है, जिसे वायु प्रदूषण की रोकथाम पर व्यय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, Kala-Amb और Paunta Sahib क्षेत्र में Industrial activities ज्यादा होने के कारण Road पर धूल और मिट्टी की समस्या बहुत ज्यादा है, जिससे वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए सड़क के दोनों और हरी घास व छोटे पौधे लगाने तथा बड़े सुराख वाली टाईल लगाने के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए। DC राम कुमार गौतम ने अधिकारियों को सभी उद्योगों और हाउसिंग सोसायटी में नियमानुसार हरित क्षेत्र बनाये रखने के लिए कड़े पग उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने इन क्षेत्रों में छोटे पार्क विकसित करने, मोगीनंद से लेकर काला आम तक उचित स्थलों पर पंचवटी वाटिकाएं विकसित करने के लिए भी कहा।
उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत सभी सरकारी विभागों से अपने-अपने परिसर में Vertical Garden विकसित करने तथा काला आम व पांवटा साहिब में हिमाचल के प्रवेश द्वारों पर वर्टिकल गार्डन की संभावना तलाशने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए की वाहनों में मिट्टी, मलबा आदि की ढुलाई के दौरान वाहन अच्छे से ढका हो और ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने Police विभाग और RTO से अगले 7 दिनों के भीतर ऐसे वाहनों की जांच कर जुर्माना सम्बन्धी Report देने के लिए कहा। उन्हांने बताया कि, वर्ष 2020-21 में काला आम क्षेत्र में एनसीएपी के तहत 2.67 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई, जिससे क्षेत्र में वायु प्रदूषण की रोकथाम सम्बन्धी कार्य किए गए। इसी प्रकार, पांवटा साहिब क्षेत्र में इस अवधि में 67 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई जबकि, वर्ष 2021-22 की अवधि का Data अभी upload किया जाना बाकी है। DC ने माता बालासुंदरी मंदिर के प्रवेश द्वार से काला आम क्षेत्र की ओर सड़क के दोनों ओर टाईलें लगाने के लिए एस्टीमेट तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी Pollution control Board पवन शर्मा, उपनिदेशक उद्यान डा. सतीश शर्मा, BDO नाहन अजय बंसल व अधिशासी अभियंता PWD केएल चौधरी आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment