Chief Secretary 3 नवम्बर को करेंगे International मेला रेणुकाजी का शुभारंभ

मेले में न आने वाले CM की कुर्सी जाने की धारणा के चर्चे 

रेणु मंच के सामने 5 नवम्बर को होगा महिलाओं का विशाल दंगल

DC एंव रेणुकाजी Board Chairman ने ली बैठक 

रेणुकाजी। अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुकाजी का शुभारंभ आगामी 3 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान करेंगे। बाद दोपहर 1 बजे वह ददाहू पहुंचेगे और सवा एक बजे भगवान परशुराम की पालकी को कंधा लगाकर शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे। खेलकूद प्रतियागिताओं का उदघाटन करने के बाद सांय 6 बजे वह  अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। Deputy Commissioner राम कुमार गौतम ने मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को DC office सभागार में Meeting आयोजित की।
 उन्होंने कहा कि, International Renukaji Mela इस साल भी धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। दो साल Corona महामारी के चलते सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सका। DC ने कहा कि, मेले के दूसरे दिन चार नवम्बर को पुरूषों का विशाल दंगल होगा। दंगल में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू व कश्मीर, उत्तर प्रदेश , उत्तराखण्ड व दिल्ली से अनेक नामी पहलवानों के आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा पहली बार Woman Wrestling प्रतियोगिता पांच नवम्बर को आयोजित की जाएंगी। विजेता को 51 हजार रुपये, जबकि उप-विजेता को 31 हजार रूपये के आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं को दंगल में भाग लेने की अपील की है। उपायुक्त एवं रेणुका विकास बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि, खेलकूद प्रतियोगिताओं में कब्बडी, वॉलीबाल, बास्केटबॉल व बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। उक्त प्रतियोगिताएं मेले के सभी छः दिनों तक चलेंगी। इसके लिये उपायुक्त ने समितियों का गठन भी किया। उन्होंने कहा कि, समस्त पदाधिकारी अभी से प्रतियागिताओं को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के कार्य में जुट जाएं। उपायुक्त ने कहा कि, सांस्कृतिक संध्याएं मेले के मुख्य आकर्षण होंगी। इसके लिये उन्होंने अभी से कलाकारों का चयन करने के लिए समिति को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि, सिरमौर जिला के Artists को विशेष अधिमान दिया जाएगा। इसके साथ जाने-माने हिमाचली कलाकारों की प्रस्तुतियां भी हर रोज होंगी। 3 नवम्बर को हिंदी Star Night होगी जिसमें हारमॉनी आफ द पाइन्स मुख्य रूप से perform करेंगे। Bhagwan Parshuram जी का जीवन वृतांत भी इसी दिन आयोजित किया जाएगा। 

दूसरे दिन सिरमौरी नाईट होगी जिसमें विशुद्ध रूप से सिरमौर के Folk Artist को अवसर प्रदान किया जाएगा। तीसरी संध्या 5 को पंजाबी नाईट तथा 6 नवम्बर को हिमाचली नाईट में हिमाचल के जाने-माने कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 7 नवम्बर को भारतीय संस्कृति के दर्शन होंगे जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। उपायुक्त ने कहा कि, 60 कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा। Audition आगामी 31 अक्तूबर को रेणुकाजी की वजाय नाहन में होंगे। DC ने कहा कि, इस बार गायन में The Sirmaur Singer प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। DC ने कहा कि 8 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का समापन Governor of Himachal Pradesh राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। इस दिन वह स्मारिका का विमोचन भी करेंगे। Meeting में संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। परम्परा के अनुसार मेले का Inauguration Chief Minister भगवान परशुराम की पालकी को कंधा लगाकर करने हैं और इस बार जानकारी के अनुसार Election code of Conduct के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नहीं आ रहे हैं। गौरतलब है कि, क्षेत्र में प्रचलित धारणा के अनुसार जो Chief Minister मेले में रेणुका माता व भगवान परशुराम के दर्शनों को नहीं पहुंचता उसकी कुर्सी जाने का खतरा लगभग तय है। इस धारणा के चलते आचार संहिता के बावजूद कईं बार यहां चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री बिना रेणु मंच पर गए दर्शनों को पंहुचे है, हालांकि ऐसा करने वाले 2 CM की Party भी जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव हारी हैं। गत दशक तक हालांकि, बतौर सदस्य सचिव मेले के संचालन का जिम्मा SDM संगड़ाह देखते थे, मगर पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यालय में वर्तमान Congress MLA के विकास बोर्ड अध्यक्ष होने के दौरान रेणुकाजी को संगड़ाह से काटकर Civil Subdivision नाहन में शामिल किया जा चुका है। बहरहाल इस बार हालांकि आचार संहिता अथवा Election के चलते मेला फीका रहने का अंदेशा है, मगर उपायुक्त के अनुसार बेहतरीन आयोजन की तैयारियां की जा चुकी है।


 

Comments