विधानसभा में प्रस्ताव पारित करवाने के कांग्रेस उपाध्यक्ष के दावे को झूठा बताया
नेताओं को सियासी रोटियां सेंकने के लिए हाटी समिति को बदनाम न करने को भी कहा
पांवटा साहिब। हिमाचल Congress कमेटी के उपाध्यक्ष एवं MLA Shillai हर्षवर्धन चौहान पर Hati Samiti ने ST Status के मुद्दे पर Giripaar की जनता को भ्रमित करने के आरोप लगाए। समिति पदाधिकारी अतर सिंह नैगी, खजान सिंह, जगत राम, शिवानंद शर्मा व गुमान सिंह आदि ने सोमवार को Paunta Sahib में आयोजित Press conference में कहा कि, 55 साल पुरानी मांग पूरी होने के बाद अब गिरिपार के कांग्रेस विधायक ने केवल भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं, बल्कि 1.60 लाख की स्वर्ण आबादी के हितों की भी अनदेखी कर रहे हैं। समिति पदाधिकारियों ने इस विधानसभा Election मे गिरिपार वासियों से Shedule Tribe अथवा हाटी Issue पर Vote करने की appeal भी दोहराई। केंद्रीय हाटी समिति के मुख्य सलाहकार अतर सिंह नेगी ने कहा कि, शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा व Election जीतने के लिए हाटी समिति को बदनाम करने के साथ-साथ गिरिपार की भावी पीढ़ियों से नाइंसाफी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, PCC Vice President एंव विधायक हर्षवर्धन का 2005 में विधानसभा मे केवल गिरिपार क्षेत्र को Shedule Tribe घोषित करवाने संबंधी प्रस्ताव पारित किया करवाने का दावा ग़लत है और यदि ऐसा है तो वह जनता के सामने तथ्य पेश करें।विधानसभा में Question लगाना संकल्प प्रस्ताव नहीं होता है। नेगी ने कहा कि, अर्पणा नेगी द्वारा 4 साल से बनाई गई आधी अधूरी एथनोग्राफिक रिपोर्ट से राजगढ़ Subdivision की 19 पंचायतों को बाहर किया गया था और यह अस्विकार हो गई थी। गिरिपार की Hati Community की RGI में Registration व केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने से पहले उक्त विधायक ने हाटी खुमलियों में इस मुद्दे के लिए Politics छोड़ने व अपना खून बहाने तक के दावे किए, मगर अब भ्रम फैलाने में लगे हैं। Hati Khumli Conferences गिरिपार के दोनों Congress MLA, BJP State President व आला नेताओं के सामने फैसला हुआ था कि, जो हमारा काम करेंगे हम उस दल को Vote करेंगे। इसलिए अब समय आ गया है, जब हाटी समुदाय का काम करने वाली BJP Government का Election में साद देना पड़ेगा। पत्रकार वार्ता में अतर सिंह नेगी ने कहा कि, Prime Minister Narendra Modi ने मंडी, बिलासपुर व चंबा में हुई जनसभाओं में भी हाटी समुदाय का बहुत बड़ा काम होने की बात कही है। सतौन में 15 अक्टूबर को आयोजित हाटी आभार रैली में देश के Union Home Minister अमित शाह ने कहा कि, हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने से Transgiri की 25 पीढ़ियों को इसका लाभ मिलेगा और किसी भी Cast या तबके के Democratic Right इससे खत्म नहीं होंगे तो अब शंका किस बात की ? उन्होंने कहा कि, कोई भी Politition अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए समाज को बांटने व हाटी समिति को बदनाम करने का काम करता है तो इसका विरोध होना। इस मौके केंद्रीय हाटी समिति के सलाहकार खजान सिंह नेगी, पांवटा साहिब Unit के अध्यक्ष ओपी चौहान व जगत राम शर्मा, शिवानंद शर्मा, गुमान सिंह वर्मा, सहीराम राणा तथा ज्ञान चौहान आदि समिति पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment