विधानसभा Election से पहले BJP रेणुकाजी मे फिर उठी गुटबाजी की चिंगारी

बलबीर चौहान ने नए संभावित उम्मीदवार व Congress MLA को बताया भाई-भाई

कांग्रेस विधायक व उनके समर्थकों को जलपान करवाने वाले BJP Block President पर भी उठी उंगलियां

संगड़ाह। हिमाचल विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही BJP Renukaji Mandal unit में 1 बार फिर 2012 व 2017 की तरह गुटबाजी की चिंगारी फूट पड़ी है। Sunday को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित PC में पूर्व भाजपा प्रत्याशी बलबीर चौहान ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए यह भी कह डाला कि, नए BJP संभावित उम्मीदवार नारायण सिंह और Congress MLA विनय कुमार भाई-भाई हैं। क्षेत्र से 3 बार Party के उम्मीदवार रह चुके बलबीर चौहान के वर्तमान कांग्रेस विधायक व उनके पिता से 1 भी न जीत पाने के चलते अब यहां LIC ADM पद से सेवानिवृत्ति ले चुके 24 पंचायतों वाले पालवी अथवा संगड़ाह इलाके के नारायण सिंह के उम्मीदवार होने के चर्चे हैं। बलबीर चौहान ने कहा कि, रेणुकाजी में कांग्रेस विधायक के रिश्ते में भाई लगने वाले नारायण को BJP का टिकट देने की कोशिश हो रही है, जो आने वाले समय में पार्टी के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
 पत्रकारों से बातचीत करते हुए बलबीर चौहान ने कहा कि, यहां गुटबाजी साल 2011 में आला नेताओं द्वारा पैराशूटी उम्मीदवार एंव Ex MLA हृदय राम को टिकट दिए जाने से शुरू हुई थी। 4 साल से भाजपा एकजुट होकर क्षेत्र में काम कर रही है, जिसके चलते BDC संगड़ाह व सिरमौर जिला परिषद Chairman पद कब्जा करने के साथ-साथ गत लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत मिली। अब कांग्रेस विधायक विनय कुमार के संबंधी को टिकट देने की वकालत कुछ लोग कर रहे हैं, जो पार्टी के हित में नही है। ऐसे में BJP आला नेताओं अथवा संगठन को यहां सोच समझकर विचार करने की जरूरत है। बलबीर ने यह भी कहा कि, वह संगठन के सच्चे सिपाही है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी पार्टी उन पर विश्वास जताकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारेंगी। बलबीर चौहान ने क्षेत्र में मौजूदा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य को भी गिनवाया। गिरिपार जनजातीय क्षेत्र मामले को लेकर बलबीर चौहान ने कहा कि, क्षेत्र के अनुसूचित जाति के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए Government ने अनुसूचित जाति को ST में शामिल नहीं किया गया। बहरहाल बलबीर चौहान के तेवर के बाद 1 बार फिर यहां BJP की Gutbaji के लिए इस्तेमाल होने वाली सिरमौरी कहावत "दालजी था कुड़बा चोईचो ये महीने लड़ो" के चर्चे शुरू हो चुके हैं। उधर चुनावी बेला में BJP Block President सुनील शर्मा द्वारा MLA विनय कुमार व उनके समर्थकों को जलपान करवाए जाने की Photos पर भी Social media पर लोग तरह तरह की की टिप्पणियां कर रहे हैं। 1 Youth Congress राज्य महासचिव ने उक्त फोटो पर जहां BJP के लट्टू फ्यूज होने का comment किया, वहीं 1 हाटी समिति सदस्य ने इसे भाजपा का भीतरघात कह डाला। मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा के Mobile व WhatsApp number पर बार-बार संपर्क किए जाने जाने के बावजूद उनका पक्ष नहीं मिल सका।


Comments