बिना ExEn व Chair Table वाले Electrical Decision संगड़ाह के Inauguration को कांग्रेसियों बताया जनता से धोखा
Chief Minister पर भी क्षेत्र से विकास में भेदभाव के आरोप लगाए
संगड़ाह। हिमाचल सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा शुक्रवार को 1 ही दिन में Electrical Division Sangrah, BDO office Dadahu व ITI धारटी-धार सहित 18 के करीब Inauguration निपटाया जाना चर्चा में रहा। संगड़ाह Zone Congress President कुशल सिंह तोमर, मंडल महासचिव रामलाल शर्मा व Youth Congress पदाधिकारी राजेश बिट्टू तथा सत्यानंद आदि ने चुनावी बेला में किए गए उक्त हवा हवाई अथवा वर्चुअल Inauguration को जनता से धोखा बताया। उन्होंने कहा कि, BJP के नैत्रित्व वाली जयराम सरकार 2 दर्जन पंचायतों वाले संगड़ाह अथवा पालवी इलाके से विकास में भेदभाव कर रही है और इससे पहले Chief Minister जयराम ठाकुर भी गत 5 भी वह 13 नवंबर को 9 करोड़ के संगड़ाह Hospital सहित कई परियोजनाओं के यहां आए बिना उद्घाटन कर चुके हैं। पिछले पंचायत व Parliament Election में क्षेत्रवासियों ने भाजपा को लीड दिए जाने के बावजूद भाजपा के मंत्री व CM इलाके में न आकर सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा गत 13 नवंबर 2021 को संगड़ाह में Civil अथवा ज्युडिशियल Court के आश्वासन को भी उन्होंने जनता से धोखा बताया। उन्होंने कहा कि, CM के करीबी शिलाई के Ex MLA बलदेव तोमर के हल्के में हालांकि SDM office संगड़ाह से करीब 2 साल बाद खुला, मगर मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा के मुताबिक यहां पिछले साढ़े 4 साल में Civil Court के साथ-साथ DSP office व 1 अन्य BDO तथा SDM office खोलकर अन्य हलकों से विकास में भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि, PM मोदी की बात न मानते हुए विकास भेदभाव करने वाले मुख्यमंत्री को इस Election में जवाब जनता देगी।
संगड़ाह मे उद्घाटन के बावजूद विद्युत विभाग के मंडलीय कार्यालय के लिए अधिग्रहण किए गए पुराने तहसील कार्यालय में ExEn व SDO तो दूर आज भी कुर्सी-मेज तक न होने को उन्होंने इलाके के लोगों से मजाक व धोखाधड़ी बताया। बहुउददेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने गुरुवार को रेणुकाजी (SC) विधानसभा क्षेत्र भाजपा मंडल अध्यक्ष की बिरला पंचायत से पटवार वृत छछेती, स्तरोन्नत पशु चिकित्सालय भरोग-बनेड़ी, ITI धारटीधार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाडथल-मधाना आदि के वर्चुअल उद्घाटन किए। इसके अलावा Power Minister ने ददाहू में BDO office, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेहर-स्वार, High School द्राबिल व पनियाली, PHC जरग, पशु औषधालय भवन पनार, पंचायत भवन खुड़-द्राबिल, पंचायत भवन कमलाड़ व पटवार वृत जरग के भवन के भी उद्घाटन किए। इतना ही नहीं 1 ही दिन में 1 ही जगह से चौधरी ने विद्युत मंडल संगडाह, SDO Electricity office संगडाह, सिविल अस्पताल हरीपुरधार, विद्युत उप-मण्डल हरीपुरधार, पशु अस्पताल चाडना, जल शक्ति अनुभाग गत्ताधार व उप स्वास्थ्य केन्द्र अरट के भी उद्घाटन कर डाले। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, वर्तमान प्रदेश सरकार ने क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि, अब तक इलाके के पिछड़े रहने के दोषी यहां के Congress MLA रहे हैं और यहां अब तक केवल 1 बार भाजपा का विधायक जीता है। उधर BDC संगड़ाह के Chairman एवं भाजपा नेता मेलाराम शर्मा ने कहा कि, संगड़ाह में Electrical Division व विद्युत उपमंडल आदि कार्यालय कल से शुरू हो जाएंगे।
Comments
Post a Comment