बारामुला में शहीद Rifleman कुलभूषण का पार्थिव शरीर शिमला के गौंठ गांव पंहुचा

हरिपुरधार मे क्षेत्रवासियों ने लगाए कुलभूषण मांटा अमर रहे के नारे 

कुपवी। आंतकवादियों से मुठभेड़ में J&K के Baramulla में शहीद Army Rifleman Kulbhushan का पार्थिव शरीर कुछ देर पहले उनके पैतृक गांव गौंठ पंहुच चुका है। इससे पूर्व शुक्रवार रात उनकी Body हरिपुरधार पंहुचने पर क्षेत्रवासियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए और Shaheed कुलभूषण मांटा अमर रहे के नारे लगाए। इसके बाद करीब 10 बजे सैना के जवानों व Ambulance के साथ काफ़िला उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार से Shimla District के गौंठ गांव के लिए रवाना हुआ। जानकारी के अनुसार बुधवार को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कुलभूषण मांटा की Army Hospital में कल शाहदत हो गई थी और Army Headquarter Chandigarh की Ambulance से आज उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाया गया।

उनकी शाहदत से न केवल शिमला के उपमंडल कुपवी, बल्कि साथ लगते सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में भी शोक की लहर है। उनके परिचितों व परिजनों को जल्द India Army द्वारा बदला लिए जाने की भी उम्मीद है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को घटनास्थल पर Search Operation के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 1 आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, बारामुला के सुल्तानपोरा के जंगल में बुधवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया था, जिसके बाद आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ Firing शुरू की। इस दौरान आतंकियों की गोली कुलभूषण को लग गई और वह घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें श्रीनगर के Army Hospital में भर्ती करवाया गया, मगर Doctor बचाने में नाकाम रहे और गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। कुलभूषण अपने पीछे पत्नी नीतू कुमारी व मात्र अढ़ाई माह का बेटा छोड़ गए है। जानकारी के अनुसार साल 2014 में Army में भर्ती हुए कुलभूषण अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे। कल पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किए जाने के दौरान शिमला व साथ लगते सिरमौर से भारी संख्या मे लोग पहुंचेंगे।


Comments