4 दिन पहले नाहन में भी Drugs के सौदागर मणि को पकड़ चुकी है DSP शक्ति के नैत्रित्व वाली टीम
संगड़ाह। सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ददाहू निवासी महेश कुमार गोयल उर्फ गोपाला को चिट्टे के साथ धर दबोचा। Team को उक्त शख्स द्वारा रेणुकाजी व आसपास चिट्टा बेचने का अवैध धंधा करने की जानकारी मिली थी। Police के अनुसार गत रात्रि वह बाहरी राज्य से अपनी मारुती आल्टो Car में चिट्टा ला रहा है, तो SIU टीम ने ददाहु-राजगढ़ Road पर बेचडबाग-बागथन बाइफरकेशन पर नाका लगाया। कुछ देरी में बागथन-सराहं की ओर से एक मारुती आल्टो कार नंबर HP18B-4152 आई। इसे रोकने पर व्यक्ति महेश कुमार गोयल उर्फ गोपाला पुत्र की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसकी गाड़ी से 16.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी महेश गोयल के खिलाफ रेणुकाजी थाने में NDPS Act की धारा 21 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे Arrest कर कर लिया गया है। DSP संगड़ाह एंव SO SIU शक्ति सिंह ने बताया कि, वह यह चिट्टा कहां से लाया था और ददाहू व रेणुकाजी के आसपास के इलाके में किसे बेचने जा रहा था इस बारे पूछताछ की जा रही है। गाड़ी को नियमानुसार सीज़ कर लिया गया है व मामले की तफ्तीश जारी है।गौरतलब है कि, 4 दिन पहले SIU Team जिला मुख्यालय नाहन के Mall Road अथवा अमरपुर मोहल्ला के निवासी मनीष तोमर उर्फ़ मणि के घर में छापेमारी कर उसके 33 ग्राम चिट्टा व Corex Cough Syrup की 15 शीशियां बरामद कर चुकी है। SIU पर्यवेक्षक अधिकारी DSP शक्ति सिंह भी मौजूदगी में यह रेड हुई थी। आरोपी मणि को भी NDPS एक्ट की धरा 21 व 22 के तहत गिरफ्तार किया गया था। इन दिनों सिरमौर Police Drugs dealer पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
Very good sir
ReplyDelete