शिमला मे उत्पाती बंदर ने छिना 1 शख़्स से 75000 ₹ से भरा Bag

आस्था स्थलों के आसपास वानरों का ज्यादा आतंक  

BSNL कर्मियों Airgun दिखाकर बरामद की 70 हजार की रकम 

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में लोग बंदरों के आतंक से परेशान है। गुरुवार को The Mall पर BSNL office में Bill जमा करवाने आए 1 शख़्स से करीब 75,000 ₹ से भरा Cash Bag छीनकर उत्पाती Monkey छत पर जा चढ़ा और करीब 4000 ₹ फाड़ दिए अथवा ऐसी जगह फैंक दिए जहां से उन्हें ढूंढा नही जा सका। मामले का पता चलते ही BSNL कर्मचारी छत पर गए Air Gun दिखाकर व डराकर बंदर से 70 हजार से ज्यादा की रकम बरामद की और पीड़ित शख़्स को लौटाई। स्थानीय लोगों ने 1 बार फिर Government, नगर निगम व Admission से बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की। 

लोगों के अनुसार उत्पाती बंदर इससे पहले भी कई बार बच्चों व अन्य लोगों पर हमले करने व सामान छीनने जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, मगर समस्या के समाधान के संतोषजनक प्रयास नहीं किए गए। पहाड़ों की राजधानी के जाखू, संकटमोचन व कालीबाड़ी आदि मंदिरों के आसपास बंदरों का ज्यादा आतंक है और श्रद्धालुओं अथवा पर्यटकों द्वारा इन्हें खाने-पीने की वस्तुएं दिया जाना व हिंदू आस्था भी इस समस्या का 1 मुख्य कारण बताया जाता है।

 


Comments