संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से करीब 8KM दूर सैंजघाट गांव के समीप Motercycle accident में घायल युवकों को संगड़ाह से जहां Medical College नाहन रैफर किया गया, वहीं इसके बाद PGI Chandigarh रेफर किया गया। मंगलवार सांय हुए उक्त हादसे के घायलों की हालत बुधवार को खबर लिखे जाने तक खतरे से बाहर बताई गई।
हरिपुरधार से संगड़ाह आते वक्त उक्त बाईक करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी और स्थानीय लोगों ने घायलों को Hospital पंहुचाया। DSP संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे अरूण मोदी ने बताया कि, हादसे के कारणों को लेकर तहकिकात जारी है। हादसे में लुधियाना गांव के अरूण कुमार (18) व छछेती के आयूष (19) घायल हुए हैं, हालांकि Police द्वारा केवल दीपक के नाम की पुष्टि की गई है और दूसरा युवक उस दौरान बात करने की हालत में नहीं था।
हरिपुरधार से संगड़ाह आते वक्त उक्त बाईक करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी और स्थानीय लोगों ने घायलों को Hospital पंहुचाया। DSP संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे अरूण मोदी ने बताया कि, हादसे के कारणों को लेकर तहकिकात जारी है। हादसे में लुधियाना गांव के अरूण कुमार (18) व छछेती के आयूष (19) घायल हुए हैं, हालांकि Police द्वारा केवल दीपक के नाम की पुष्टि की गई है और दूसरा युवक उस दौरान बात करने की हालत में नहीं था।
Comments
Post a Comment