भगवान परशुराम का अभिनंदन कर Chief Secretary करेंगे रेणुकाजी मेले का शुभारंभ

आचार संहिता के चलते टूटेगी CM द्वारा शुभारंभ की परम्परा 

अंतरराष्ट्रीय मेले में 6 दिन तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम 

संगड़ाह। अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का शुभारंभ 3 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान भगवान परशुराम के अभिनंदन के साथ करेंगे करेंगे। परम्परा के अनुसार सदियों से Bhagwan Parshuram के अपनी मां Renukaji से मिलने पहुंचने पर मेला शुरू होता है। रिवायत के मुताबिक मेले का शुभारंभ हिमाचल के Chief Minister व समापन राज्यपाल करते हैं, हालांकि आचार संहिता लागू होने के चलते इस बार अब तक मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम नहीं है। क्षेत्र में 1 धारणा यह भी है कि, यहां न आने वाले CM की कुर्सी पर खतरा बना रहता है और इसके चलते कईं बार यहां आचार संहिता के दौरान मुख्यमंत्री बिना मंच पर गए केवल दर्शनों के लिए मेले में आए भी हैं। DC Sirmaur आरके गौतम ने बताया कि, मुख्य सचिव गुरुवार दोपहर 1ः15 पर ददाहू से भगवान परशुरामजी की पालकी को कंधा देकर शोभा यात्रा का शुभारंभ करेंगे तथा सांय 6 बजे अंतर्राष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले के शुभारंभ की रस्म को पूरा करेंगे। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है जिसमें विशाल दंगल, खेल-कूद  गतिविधियों सहित सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि, समापन्न समारोह के अवसर पर 8 नवम्बर को Governor राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्य अथिति शिरकत करेगें। 

उपायुक्त ने बताया कि, मेले के पहले दिन 3 नवम्बर को रेणु मंच पर भगवान परशुराम जी के जीवन वृतांत पर आधारित नाटक का मंचन तथा सिरमौरी Night का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रसिद्ध लोक गायक दलीप सिरमौरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण होंगे। दूसरे दिन 4 नवम्बर को प्रातः 4 बजे से पवित्र झाील में श्रद्वालुओं द्वारा स्नान व भजनामृत किया जायेगा तथा इस दिन दोपहर 12 बजे पुरूषों का विशाल दंगल भी आयोजित होगा। सांय 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगें जिसमें हिमाचली नाईट में कुलदीप शर्मा होंगे। 5 नवम्बर को पंजाबी नाईट का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध पंजाबी गायक लखविन्द्र बडाली अपनी प्रस्तुतियां देगें। 6 नवम्बर को हिन्दी स्टार नाईट रखी गई है जिसमें सारेगामा फेम नितिन कुमार व 7 नवम्बर को हार्मनी ऑफ पाइन्स द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। DC एंव विकास बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार सभी सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान सिने जगत के पार्श्व गायकों, हिमाचल प्रदेश के नामी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा जिला के पुराने व नवोदित कलाकारों को विशेष अधिमान प्रदान किया जाएगा। जिला के लगभग 20 कलाकार हर रोज अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उपायुक्त न कहा कि पुरूषों का विशाल दंगल 4 नवम्बर को होगा जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू व कश्मीर,उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड आदि विभिन्न राज्यों के नामी पहलवान भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार महिलाओं के लिए अलग से दंगल प्रतियोगिता रखी गई है। महिलाओं का दंगल 5 नवम्बर को होगा।


 

Comments