गृहमंत्री अमित शाह ने मां-बेटों की Party बताते हुए कसा Congress के परिवारवाद पर तंज

प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सिरमौर के सतौन में की आखरी Election Rally 
पांवटा साहिब। भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने Congress के परिवारवाद पर तंज कसते हुए इसे Delhi व Shimla दोनों जगह मां-बेटे की Party बताया। Sirmaur District के Paunta Sahib में आयोजित Election Rally को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड व UP की तरह हिमाचल में भी इस बार BJP Government repeat होने जा रही है। कांग्रेस व Rahul Gandhi पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, गारंटी उसकी चलती है, जिसकी कोई इज्जत अथवा साख हो। गुरु की नगरी में अमित शाह ने करतारपुर कारिडोर व 10वें गुरू की महिमा के साथ-साथ Modi Government की धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण, सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक जैसी उपलब्धियों का भी जिक्र किया। 
उधर प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा Election Campaign के आखरी दिन शुक्रवार को सिरमौर जिला के सतौन में आयोजित Congress की Election Rally को संबोधित किया गया। Priyanka Gandhi Vadra ने कहा कि, उनकी दादी एवं पूर्व प्रधानमंत्री Indira Gandhi के जमाने की राजनीति की बात कुछ और भी व तब पैसे व दबाव की सियासत नही होता थी। OPS का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस Government आने पर तत्काल पुरानी पैंशन शुरू होगी। प्रियंका ने कहा कि, BJP नेताओं की Congress द्वारा Himachal मे स्थिर सरकार न दिए जाने की बात ग़लत है और कहा कि, इस Party ने दशकों तक सरकारें चलाई है। उन्होंने कांग्रेस के चुनावी वादों अथवा गारंटी का जिक्र करते हुए Voters से इस बार Congress को समर्थन की Appeal की।


Comments