DSP सगंड़ाह के नैत्रित्व वाली SIT ने 3 दिन में धर दबोचा आरोपी कातिल
संगड़ाह। Police Subdivision Sangrah के अंतर्गत आने वाले गांव चाड़ना मे Nepali मूल के भीम बहादुर (65) के Murder की mystery को को आखिर DSP Sangrah मुकेश डडवाल के नैत्रिव वाली SIT ने सुलझा डाला। SP Sirmaur रमन कुमार मीणा ने हत्या के आरोपी चाड़ना गांव के ही कश्मीर सिंह (34) की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने महज 3 दिन में Blind Murder के रहस्योद्घाटन के लिए SIT की सराहना की। Police के अनुसार कच्ची Illegal Wine को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था और CDR से हत्या का महत्वपूर्ण सुराग मिला। गौरतलब है कि, नेपाली मूल का मृतक पिछले करीब 40 साल से भराड़ी व चाड़ना गांव में रह रहा था, हालांकि वह हाल ही में उस ढारे अथवा कच्चे मकान में शिफ्ट हुआ था, जहां उसकी हत्या हुई। वह मेहनत मजदूरी व कच्ची शराब से अपन जीवन यापन कर रहा था। उसके 4 बच्चे भी हैं, जिन्हें भराड़ी गांव में रह रही उनकी मां जैसे-तैसे पाल रही है।
Comments
Post a Comment