संगड़ाह। सिरमौर जिला की Under-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता उपमंडल संगड़ाह के लुधियाना 10+2 School में संपन्न हुई, जिसमें 7 Zone के 300 के करीब Students ने भाग लिया। रविवार को हुई छात्राओं की लोक नृत्य प्रस्तुति में संगड़ाह Zone, भाषण में राजगढ़, सुगम संगीत में नाहन, शास्त्रीय संगीत पांवटा, Group Song में Paunta व आर्केस्ट्रा में संगड़ाह जोन प्रथम रहा। इससे पूर्व शनिवार को छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। रविवार देर शाम संपन्न लोक नृत्य में संगड़ाह Zone 1st तथा नाहन जॉन की छात्राएं द्वितीय स्थान पर रही।
भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ की यामिनी कश्यप प्रथम, पांवटा की मुस्कान द्वितीय तथा सतौन की भारती तीसरे स्थान पर रही। सुगम संगीत मुकाबले में नाहन की सिमरन, पांवटा साहिब की वंशिका तथा राजगढ़ जॉन की तमन्ना क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। शास्त्रीय संगीत मुकाबले में पांवटा की वंशिका प्रथम, संगड़ाह की ममता द्वितीय तथा सराहं जॉन की किरण तीसरे स्थान पर रही। समूह गान में पांवटा जॉन प्रथम तथा नाहान जॉन दूसरे स्थान पर रहा। आर्केस्ट्रा में संगड़ाह तथा नाहन जॉन की छात्राएं दूसरे स्थान पर रही, जबकि एकांकी प्रतियोगिता में नाहन प्रथम तथा राजगढ़ 2nd स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में प्रथम रहे प्रतिभागी कुल्लू में होने वाली राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा मुकाबले में भाग लेंगे। लोक नृत्य में संगड़ाह Zone की ओर से जहां मेजवान लुधियाना स्कूल की छात्राओं ने Perform किया, वहीं आरकेस्ट्रा में सैंज School ने represent किया। समापन समारोह में ग्राम पंचायत अंधेरी के प्रधान विक्रम सिंह, उपप्रधान कामेश्वर, पूर्व प्रधान बलवीर ठाकुर, स्थानीय प्रधानाचार्य धनीराम भाटिया व राणफुआ पंचायत के प्रधान राजेंद्र शर्मा सहित कई शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद रहे। दिनेश शर्मा, सरला ठाकुर मयंक शर्मा, ओम प्रकाश, प्रभात शर्मा, हुकम शर्मा, वीर सिंह ठाकुर, हिमांशु चौहान व कपिल मोहन आदि शिक्षकों ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
Goog
ReplyDelete