सिरमौरी Wrestler योगेश ने जीती करनाल मे हुई Tag Team Championship

The Great Khali की एकेडमी में 2 साल से Trening कर रहा है 24 वर्षीय उभरता पहलवान 
संगड़ाह। विश्व ख्यातिप्राप्त WWE रेस्लर दलीप राणा उर्फ The Great Khali की करनाल स्थित Continental Wrestling Entertainment  Academy में आयोजित World Tag Team Championship मे जीत से योगेश चौहान व उनके साथी प्रदीप काफी उत्साहित है। Sirmaur District के उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार के साथ लगते गांव घरड़िया के 24 वर्षीय योगेश पिछले 2 साल से यहां खली की अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां 2 साल में केवल फीस के लिए वह 3 लाख अदा कर चुके हैं और वह हिमाचल के 1 मात्र प्रशिक्षु Wrestler है।

 योगेश की शनिवार को हुई इस पहली बड़ी जीत से उनके परिचितों व क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है और Social media पर काफी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि, कुछ साल पहले WWE में धमाल मचाने वाले दलीप उर्फ ग्रेट खली भी Sirmaur के ही साथ लगते शिलाई उपमंडल के धिराईना गांव से है, जो वर्तमान में जालंधर व Karnal मे CWE के नाम से रेसलिंग एकेडमी चला रहे हैं। योगेश के अनुसार वह भविष्य में इससे बड़ी प्रतियोगिता जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। दलीप उर्फ खली की अकादमी के माध्यम से वह हिमाचल में भी इस तरह का Event करवाने की कोशिश करेंगे।


 

Comments