OPS Within 10 Days बहाल करने का वादा पूरा होना बाकी
3 विद्युत वृत को लगाकर 32 कार्यालय De-notify कर डाले
महिलाओं को 1500 मासिक भत्ता व 1st Cabinet में 1 लाख नौकरियों का भी जनता को इंतजार
शिमला। हिमाचल मे कांग्रेस अथवा सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सत्ता संभालने के within 10 Days 12 Electrical Division व 3 Circle सहित कईं Electricity offices बंद कर डाले। पूर्व की BJP Government द्वारा इनमें से अधिकतर की Notification 12, July 2022 को जारी की गई थी। सिरमौर जिला के संगड़ाह, शिलाई व सरांह स्थित विद्युत विभाग के मंडलीय कार्यालयों को भी De-notify अथवा बंद करने का फरमान भी जारी हो चुका है, जबकि इन दफ्तरों में Staff व लाखों का फर्नीचर उपलब्ध होने के साथ-साथ 100 से ज्यादा कर्मचारीयों का वेतन भी जानकारी के अनुसार यहां से निकल रहा था। जानकारी के अनुसार कुल 32 दफ्तर डिनोटिफाई किए गए और इनमें 3 सर्किल ऑफिस व 17 Electricity Board Subdivision office भी शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने 19 दिसंबर की Date मे इस सम्बंध में अधिसूचना जारी की है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू Corona Positive होने के चलते क्वारेंटीन है।Notification के मुताबिक नेरचौक, शिलाई, संगड़ाह, सुजानपुर, थुनाग, दवी-मारहू-मुंडल, भावानगर, तीसा, भोरंज और हरोली में खोले गए Electrical Division के दफ्तर बंद किये गए हैं। इसी तरह सिरमौर के कफोटा, पांवटा के संतोषगढ़, राजगढ़ के चंदोल, रोहड़ू के क्वार, सोलन के चायल, संगड़ाह के संगड़ाह व हरिपुरधार, शिमला के शोघी, जंगलबैरी, थुनाग, बागाचनलोग, धीरा, नकरोड़, निरथ, लदरोर और घुमारवी के जजीवन में Electricity Board के Subdivision को डिनोटिफाई कर दिया गया है। इन दफ्तरों में अब ताले लग जाएंगे तथा इनमें तैनात Staff को जानकारी के अनुसार शिमला बुलाया गया है। गौरतलब है कि, गत विधानसभा चुनाव के दौरान Congress द्वारा किया गया सरकार बनने के Within 10 Days पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा जहां पूरा होना बाकी है। इसके साथ साथ इस Party को 68 में से 40 विधानसभा सीट पर सम्मानजनक जीत देने वाली हिमाचल की जनता को 2st Cabinet में 1 लाख नौकरियां, महिलाओं को 1500 ₹ मासिक भत्ता, 300 unit Free बिजली तथा दूध व गोबर की खरीद जैसे वादे अथवा सभु 10 गारंटी पूरी होने की भी आस है। Social media पर लोग सरकार बनाने के 10 दिन के भीतर Congress द्वारा OPS जैसे वादे पूरे किए जाने की वजाय 32 कार्यालय बंद किए जाने को लेकर लोग तरह-तरह के मीम व Post share कर ने CM व Government पर तंज कस रहे हैं। कुछ लोग उक्त दफ्तर बंद किए जाने को लेकर High Court जाने की भी बात कह रहे हैं।
Comments
Post a Comment