सिरमौर में 500 जवानों की सुरक्षा में होगी विधानसभा चुनाव मतगणना

ECI द्वारा घर बैठे Counting update जानने की भी व्यवस्था की गई 

8 AM से Counting शुरू करने के लिए 700 कर्मचारी तैनात

DC एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार तैयारियां पूरी 

नाहन। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC Sirmaur RK Gautam ने कहा कि, सिरमौर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 8 दिसम्बर को होनी वाली मतगणना की तैयारी पूर्ण हो गई है और प्रातः 8 बजे मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि, पच्छाद, नाहन व शिलाई के लिए स्थानीय Degree College, रेणुकाजी के लिए संगड़ाह महाविद्यालय व पांवटा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तारुवाला +2 School में स्थापित Counting Centre मे सभी आवश्यक प्रबन्ध कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि, सुचारू मतगणना के लिए इन 5 विधानसभा क्षेत्रों में 700 Counting Staff को नियुक्त किया गया है। DEO/ DC ने बताया कि, Counting के लिए तैनात काउंटिग स्टाफ सभी मतगणना केन्द्रों में पहुंच गए हैं, जहां तीसरी और अंतिम रिहर्सल आज सम्बन्धित Returning officer अथवा SDM की देखरेख में संपन्न हुई है। उन्होंने कहा कि, मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और करीब 500 Security Personal को पांचों मतगणना केन्द्रों में तैनात कर दिया गया है।

 मतगणना के दौरान तथा उपरांत Law and order तथा Traffic Management को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के लिए सभी जरूरी क्षेत्रों में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस दौरान धारा- 144 लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि, मतगणना के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को Counting Hall तक पहुंचने नहीं दिया जाएगा। DEO ने आवाम से अनुरोध किया है कि, सभी लोग भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई Voter Helpline app और Election Commission of India की अधिकृत Website- results.eci.gov.in तथा Trends TV के माध्यम से मतगणना के रूझानों की update घर बैठे ही हासिल कर सकते हैं।


 

Comments