Parliament मे पेश हुआ क्षेत्र की स्वर्ण आबादी को ST Status संबंधी Bill
अनुसूचित जनजाति दर्जे को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद हाटी समिति ने Assambly Election में दिया था भाजपा को समर्थन
समिति के समर्थन के बावजूद Transgiri के शिलाई व रेणुकाजी में हारी BJP
हार के बाद हाटी समिति विरोधीयों के तरह तरह के Memes व Comment Social Media पर viral
अनुसूचित जाति समिति ने SC Voters से किया था BJP के खिलाफ मतदान का ऐलान
संगड़ाह। गिरिपार की 103 अथवा सबसे ज्यादा पंचायतों वाले शिलाई व रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में हार के बावजूद भाजपा के आला नैत्रित्व ने Hati Community से किया गया वादा निभाया। वादे के मुताबिक Giripaar को Shedule Tribe Status संबंधी Bill आज भारत की Parliament में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा पेश किया गया। Hati Samiti President Dr Ami Chand Kamal व कुंदन शास्त्री, डॉ रमेश सिंगटा, रविन्द्र चौहान तथा प्रदीप सिंगटा आदि समिति पदाधिकारियों ने 55 साल पुरानी इस मांग को सिरे चढ़ाने के लिए PM Modi, Home Minister अमित शाह, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व CM जयराम ठाकुर व शिलाई के Ex MLA बलदेव तोमर आदि का आभार जताया।गौरतलब है कि, इस Assembly Election में हाटी समिति के समर्थन के बावजूद गिरिपार के शिलाई व रेणुकाजी हल्के में भाजपा उम्मीदवार कल हुई मतगणना में हार चुके हैं। Shillai की सभी 59 तथा Renukaji के विकास खंड संगड़ाह की 44 पंचायते गिरिपार के अंतर्गत आती है। रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से Congress के प्रत्याशी विनय कुमार ने BJP प्रत्याशी नारायण सिंह को 860 मतों से हराया। विनय कुमार ने 28,642 मत प्राप्त किए, जबकि भारतीय जनता पार्टी के नारायण सिंह ने 27782 मत हासिल किए। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के जगमोहन सिंह को 2092 व AAP के रामकिशन को 686 मत प्राप्त हुए, जबकि NOTA को 485 मत डाले गए। शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उम्मीदवार हर्षवर्धन चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बलदेव तोमर को महज 382 Vote से पराजित किया। हर्षवर्धन चौहान को 32,093, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बलदेव तोमर को 31,711, AAP के नत्थूराम चौहान को 488, देवभूमि Party के सुरेश कुमार को 454 व नोटा को 525 मत मिले जबकि 242 मत खराब पाये गए।
गिरीपार की 154 पंचायतों की पिछली जनगणना के मुताबिक 1.60 लाख की स्वर्ण आबादी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से गत 14 सितंबर को अनुसूचित जनजाति दर्जे की मंजूरी मिलने के बाद हिमाचल में चुनाव आचार संहिता लागू होने तक Ex CM जयराम ठाकुर के करीबी कहलाने वाले शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर की अध्यक्षता में शिलाई व संगड़ाह क्षेत्र में कईं जगहों पर धन्यवाद रैली अथवा Khumli Meetings भी हुई थी। इन खुमली सभाओं में गिरिपार वासियों द्वारा वर्ष 1967 से की जा रही ST Status की मांग को सिरे चढ़ाने वाली डबल इंजन वाली भाजपा Government आभार जताया गया था। उधर Atrocity act समाप्त होने व कुछ अन्य जातीय हितों की बात कहते हुए अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति द्वारा इस विधानसभा चुनाव में हिमाचल व केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ SC Voters से मतदान का आह्वान किया गया था और जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया था। इस मुद्दे पर गिरिपार में जमकर Cast besed Polarization भी हुआ था। क्षेत्र में भाजपा की हार के बाद विरोधी दल के लोग हाटी समिति के खिलाफ भी तरह-तरह के Memes अथवा Comments भी Social Media पर कर रहे हैं। बहरहाल विधेयक संसद सत्र में आने से हाटी समिति पदाधिकारी तथा गिरिपार के खश-राजपूत व भाट-ब्राह्मण जैसे स्वर्ण वर्ग के लोग खुश तो है।
Comments
Post a Comment