मंडी के नाचन Block Congress की Meeting मे समिक्षा की जगह हुआ 2 गुटों में महाभारत

पूर्व प्रत्याशी व PCC General Secretary समर्थकों में चले लात-घूंसे 

 मंडी। हिमाचल में करीब 3 सप्ताह पहले सत्ता में आई Congress Party में Mandi District के नाचन विधानसभा क्षेत्र में गुटबाजी की आग और भड़क चुकी है। दरअसल शुक्रवार को यहां कांग्रेस पार्टी द्वारा हार समीक्षा को लेकर 1 Meeting बुलाई गई, जिसमें मंथन होना तो दूर, जमकर कुर्सियां व लात घूंसे चले और Hall के झड़प करने वालों का हुजूम खुले मैदान में आ गया। जानकारी के अनुसार Congress Condidate नरेश चौहान के समर्थकों ने PCC General Secretary लाल सिंह कौशल के साथ हाथापाई शुरू की और फिर बात बढ़ गई। कार्यकर्ता आपस में उलझ गए और एक दूसरे पर लात-घूसों के साथ कुर्सियां भी फैंकने लगे। गत माह हुए विधानसभा Election में करारी हार को लेकर शुक्रवार को म्याह माता मंदिर ख्योड़ में बुलाई गई नाचन कांग्रेस की समीक्षा Meeting जोरदार हंगामा के बीच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई।

हार का मंथन कर रहे प्रत्याशी नरेश चौहान के समर्थक आपा खो बैठे और हार के लिए Ticket के दावेदारों को दोषी ठहराने लगे। मंच पर मौजूद PCC General Secretary लाल सिंह कौशल ने कहा कि, नाचन में कांग्रेस की करारी हार के लिए सभी जिम्मेदार हैं। प्रत्याशी को भी चाहिए कि, एक-दूसरे पर आरोप लगाने के बजाय आगे बढ़कर जिम्मेदारी लें और अन्य क्षेत्रों में भी Congress Condidate हारे हैं। कोई प्रत्याशी एक-दूसरे पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ रहे हैं। वह स्वयं 2017 में चुनाव हारे थे और हार की जिम्मेदारी ली थी। चुनाव के बाद ब्लॉक कांग्रेस के बार-बार समीक्षा बैठकें करने पर अध्यक्ष नील मणी पर सवाल उठाया और कहा कि, मंडल कार्यकारिणी अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती है, इसलिए मौजूदा कार्यकारिणी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। लाल सिंह के संबोधन के बाद प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए पंचायत के उपप्रधान गोबिंदराम ने माइक हाथ में लिया और पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव लाल सिंह कौशल सहित सभी अन्य टिकट के दावेदारों को जिम्मेदार ठहराया। इससे लाल सिंह कौशल के समर्थक भड़क गए और Meeting Hall से बाहर आ गए। इसके बाद District Congress General Secretary उपेंद्र कुमार ने मंच संभाला और सीधे सीधे हार के लिए लाल सिंह कौशल को जिम्मेदार ठहराया, जिससे माहौल अधिक तनावपूर्ण हो गया। लाल सिंह कौशल ने माहौल को शांत करने की कोशिश की, मगर नरेश चौहान के समर्थकों ने उनका गिरेबान अथवा कालर पकड़ लिया, जिससे कार्यकर्ता आपे से बाहर हो गए और एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। कुछ कार्यकर्ता हाथों में कुर्सियां लहराते व फैंकते भी नजर आए। इसके बाद सभा स्थल पर अफरातफरी मच गई और कार्यकर्ता बिना समीक्षा किए अपने-अपने गुट के नेताओं के साथ चलते बने। प्रदेश महासचिव लाल सिंह कौशल ने कहा कि, कुछ शरारती तत्वों ने बैठक का माहौल जानबूझकर बिगाड़ने की कोशिश की। नाचन कांग्रेस अध्यक्ष नीलमणी ने कहा कि, यह एक सामान्य समीक्षा बैठक थी और कुछ नेता अथवा कार्यकर्ता बस अपनी Presentation देने के लिए जोर-जोर से बोल रहे थे।


Comments