तेज-तर्रार MLA रीना कश्यप ने Institute बंद करने को जनता से नाइंसाफी बताया
बंद हुए दफ्तर जल्द दोबारा शुरू न होने पर आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी

राजगढ़। BJP के नैत्रित्व वाली पूर्व State Government के कार्यकाल मे पच्छाद विधानसभा क्षेत्र मे खोले गये Electrical व जल शक्ति Division, Subdivision व Hospital जैसे विभिन्न विभागों के Office अथवा Institute को De-notify अथवा बंद किए जाने के Issue पर शनिवार को सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय राजगढ मे भाजपा पच्छाद मंडल द्वारा रोष Rally निकाली गई। उक्त मुद्दे को लेकर SDM राजगढ के माध्यम से Governor of Himachal Pradesh को ज्ञापन भी भेजा गया। MLA रीना कश्यप के नेतृत्व में पुराने Bus-Stand तक जलूस निकालने के दौरान कार्यकर्ताओं ने सुक्खू सरकार होश में आओ, हिटलर शाही नहीं चलेगी, Jo Hitler ki chal chalega व हमारे Office वापिस दो जैसे जोशीले व उग्र नारे लगाए। तेज तर्रार BJP नैत्री एवं विधायक रीना कश्यप ने कहा कि, Cabinet के गठन से पहले ही Congress अथवा Sukkhu Government ने OPS जैसे वादे पूरे करने की वजाय विभिन्न संस्थान दूर दराज की जनता से छीन कर जनविरोधी काम किया है और विकास को गृहण लगाकर लोगों की परेशानी बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि, सरकार बनने के 10 दिन के भीतर Old Pension की बहाली तथा महिलाओं को 1500 ₹ मासिक भत्ता, 1 लाख सरकारी नौकरियां व गोबर खरीदने जैसे चुनावी वादे अथवा गारंटी पूरा करने में नाकाम रही Chief Minister Sukhvinder Singh Sukkhu की सरकार यदि Public Internet का कोई काम नहीं कर सकी, तो उसे जनता से मूलभूत सुविधाएं अथवा संस्थान छीनने का भी कोई हक नहीं है।

रीना ने कहा कि, राजगढ़ में जल शक्ति व सरांह मे विद्युत विभाग के मंडलीय कार्यालय, चन्दोल में Subdivision, सराहां में 100 Beded Hospital तथा गागल शिकोर व गलानाघाट आदि में सुचारू रूप से चल रहे विभिन्न कार्यालयों अथवा संस्थानों De-notify करने का निर्णय अनैतिक व आवाम से अन्याय है। उन्होंने चेताया कि, यदि महज 2 सप्ताह पुरानी Congress सरकार जल्द दोबारा इन Offices अथवा Institute को नहीं खोलती तो, आंदोलन तेज होगा। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की जनता Court का दरवाजा खटखटाने की तैयारी भी कर चुकी है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर व पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर आदि ने भी अपने संबोधन में सुक्खू सरकार की निंदा की।
Comments
Post a Comment