विधानसभा सत्र व विधायकों के शपथ ग्रहण की तिथि तय होना बाकी
शिमला। Chief Minister of Himachal Pradesh Sukhvinder Singh Sukkhu के Covid Positive आने से 1 ओर जहां मंत्रिमंडल का गठन, विधानसभा का सत्र व विधायकों की शपथ जैसे कार्यक्रम लटक गए हैं, वहीं 10 दिन में पूरे किए जाने वाले वादे अथवा Guarantees भी टलती दिख रही है। Election के दौरान Congress Leaders ने 10 दिन में OPS जैसे वादे पूरे करने की बात कही थी और कर्मचारी संघ इस बारे बयान भी देने लग गए हैं। इस बीच Governor राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा सोमवार को MLA चंद्र कुमार ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई गई। राजभवन में इस शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व Congress MLA भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment